Cultivation of vegetables along with gardening: बागवानी के साथ में सब्जियों की खेती कर मालामाल हो रहा किसान, सालाना कमाई हों रही 12 लाख रुपए
बागवानी के साथ में फसलों की कमाई कर मालामाल हो रहा किसान, सालाना कमाई 12 लाख रुपए
भोपाल के किसान श्याम कुशवाह एक सफल किसान है वे अपनी खेती मे अनोखी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जिससे उन्हे सालाना करीबन 12 लाख रुपए का फायदा हो रहा है गेहूं की खेती के साथ-साथ अमरूद की बागवानी और अन्य नगदी फसलों की खेती भी करते हैं जिसे उन्हें लगभग सभी फसलों से कमाई प्राप्त हो जाती है
भोपाल के बैरसिया जिले के निवासी किसान श्याम कुशवाह खेती को लेकर काफी उत्साहित है वह एक सफल किसान है क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद ही खुद को सफल किसान बनाया है कभी प्राइवेट नौकरी करने वाले किसान श्याम कुशवाह अब 12 एकड़ में पालक, अमरुद और गेहूं की फसल के साथ सब्जियों की खेती कर सालाना ₹12 लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे है इतना ही नहीं इन्होंने पांच लोगों को रोजगार भी दिया है
ऐसे कर रहे हैं खेती
पहले श्याम कुशवाहा के पिता जी पारंपरिक तौर पर खेती करते थे वे गेहूं के साथ साथ चना और सोयाबीन की खेती भी करते थे लेकिन साल भर कड़ी मेहनत करने के बाद भी उन्हें सिर्फ लाख से डेढ़ लाख रुपए की आमदनी हो पाती थी, प्राइवेट नौकरी से अधिक फायदा ना होने के कारण श्याम ने नौकरी छोड़ दी, कृषि में किस्मत आजमाने का फैसला किया शुरू में तो उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली लेकिन बाद में अमरूद की बागवानी के साथ पपीता, आम और चीकू की बागवानी की जिससे उन्हें साल दर साल काफी मुनाफा होता रहा
उन्होंने सब्सिडी पर पॉलीहाउस का निर्माण भी करवाया जिसमें उनका कुल खर्च 33 लाख रुपए आया. शुरू में तो अधिक जानकारी ना होने के कारण फसल खराब हो गई लेकिन किसान श्याम कुशवाह ने हार नहीं मानी और खेती का तरीका बदलकर नए सिरे से शुरू किया जिससे उन्हें कड़ी मेहनत के बाद लगातार सफलता हासिल हो रही है और आज अमरूद, चीकू, आम, पपीता और गेहूं की फसल के साथ-साथ सब्जियों की खेती से लगभग 12 लाख रुपए सालाना कमाई कर लेते हैं