प्रोटीन ढूंढ रहे हो तो यह अनाज है प्रोटीन का खजाना! इस अनाज की खेती से किसान सिर्फ 90 दिनों में हो जाएंगे लखपति, मार्केट में है तगड़ी डिमांड

प्रोटीन ढूंढ रहे हो तो यह अनाज है प्रोटीन का खजाना! इस अनाज की खेती से किसान सिर्फ 90 दिनों में हो जाएंगे लखपति, मार्केट में है तगड़ी डिमांड
खेत खजाना : 22 जनवरी 2025, किसान भाइयों आज के इस लेख के आप भी गेंहू, धान, सरसों की खेती करना भूल ही जाओगे क्योंकि इस अनाज की खेती एक तो प्रोटीन का खजाना है दूसरा इसकी मार्केट में डिमांड भी बहुत ज्यादा है । फसल के लिए इस अनाज की उत्पादन में अधिक लाभ देने वाली होती है तो दूसरा इसको जो इंसान खाता है उसको भरपूर मात्रा में अधिक प्रोटिन प्रदान करती है । यक किसानों के लिए फायदेमंद है तो खाने वालों के लिए भी रामबाण है । तो जानते है ऐसी कौन सी खेती है जो आज के दौर में धूम मचा रही है ।
इस अनाज में प्रोटीन ही प्रोटीन है। (This grain is full of protein)
किसान भाइयों इस अनाज की खेती से किसानों अधिक लाभ मिलता है क्योंकि लोग इसे बहुत ज्यादा खाना पसंद करते है । जिसकी वजह से इसके भाव मार्केट में चर्म सीमा पर रहता है । बढ़ती बिक्री व लोगों की अधिक डिमांड ही किसानों को इस खेती की और अग्रेसित करता है । किसान भाइयों इस खेती को करने के लिए बहुत ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं होती है । किसान इस खेती से कम खर्च, कम समय में अधिक मुनाफा हासिल कर सकता है । जी हाँ किसान भाइयों हम बात कर रहे है क्विनोआ की खेती के बारे में, जो किसानों को मात्र 3 महीनों में कर देती मालामाल, जो किसान भाई क्विनोआ की खेती करते है उन किसानों को इस खेती के लाभ व गुणकारी होने की जानकारी भी हो सकती है । तो आइए जानते है क्विनोआ की खेती कैसे करते है और इसे किस समय में बुवाई करने की आवशयकता होती है ।
क्विनोआ की खेती कैसे करें ? (How to cultivate quinoa)
किसान भाइयों अगर आप मोटी कमाई करने के लिए क्विनोआ की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी इस खेती के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान का होना बहुत जरूरी है । अगर किसान को इस खेती के बारे में ज्ञान नहीं है और वह दूसरे किसानों को देखकर खेती करना चाहता है तो वह किसान इस खेती को करने के बारे में न सोचे क्योंकि अधूरे ज्ञान की वजह से किसानों को अधिक उत्पादन लेने में नुकसान भी हो सकता है । किसान भाइयों क्विनोआ की खेती के लिए पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। इसकी फ़सल में दो से तीन बार सिंचाई करनी चाहिए और इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुआई के बाद इसकी फ़सल करीब 90 से 100 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई (how much will be earned)
अगर आप क्विनोआ की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी मांग बाजार बहुत होती है एक एकड़ में क्विनोआ की खेती करने से करीब 25 से 30 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है। आप क्विनोआ की खेती से एक एकड़ जमीन में करीब 2 से 2.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। क्विनोआ की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है। इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।