गुडिया खेड़ा के किसानों के चहरे पर लौटी मुस्कान, कप्तान मीनू बैनीवाल ने करवाया मोगा नंबर 79130 खाल का निर्माण कार्य शुरू

गुडिया खेड़ा के किसानों के चहरे पर लौटी मुस्कान, कप्तान मीनू बैनीवाल ने करवाया मोगा नंबर 79130 खाल का निर्माण कार्य शुरू
X

गुडिया खेड़ा के किसानों के चहरे पर लौटी मुस्कान, कप्तान मीनू बैनीवाल ने करवाया मोगा नंबर 79130 खाल का निर्माण कार्य शुरू

चौपटा। खंड के गांव गुडिया खेड़ा के मोगा नंबर 79130 खाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिसका शुभांरभ गांव के किसानों ने नारियल तोड़कर किया। इसकी जानकारी देते हुए रामेश्वर चाहर ने बताया कि गांव गुडिया खेड़ा के किसानों की पिछले 10 सालों से खाल में आरसीसी पाईप लाइन दबवाने की मांग चल रही थी। यह मांग ग्राम पंचायत व कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से पुरी की गई।

चाहर ने बताया कि इस खाल के लिए लगभग 24 लाख की लागत से 22 एकड़ में आरसीसी पाईप लाइन डाली जाएगी। जिससे 300 किसानों को पानी सिंचाई के लिए फायदा मिलेगा। रामेश्वर चाहर ने कप्तान मीनू बैनीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि कप्तान किसानों के हित में कार्य करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है। जो कि आज 300 किसानों के चहरे पर मुस्कान लौट आई है।

वहीं गुड़िया के किसानों ने कप्तान मीनू बैनीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी वर्षो पुरानी लंबित मांग को ग्राम पंचायत के सहयोग से कप्तान मीनू बैनीवाल ने इस कार्य को अमलीजामा पहनाया हैं। अब हमे पानी सिंचाई से राहत मिलेगी और इसके साथ-साथ फसल उत्पादन में भी बढोतरी होगी। किसानों ने बताया कि किसान हित में मीनू बैनीवाल के द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। इस मौके पर रामेश्वर चाहर, अमीलाल मंडा, दिपाराम सागवान, जगदीश गोदारा, सनपत नाई, प्रताप छिम्पा, बृजलाल बिजारणियां, महेंद्र सागवान, हरिसिंह सीलू, सतपाल पूनिया, हरिसिंह गोदारा, आत्माराम बिरड़ा, प्रेम चाहर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Tags:
Next Story
Share it