Mustard Prices: सरसों के दामों मे हुई बढ़ोतरी, तेल की कीमत भी छुएगी आसमान, सरकारी खरीद में देरी

by

Mustard Prices: सरसों के दामों मे हुई बढ़ोतरी, तेल की कीमत भी छुएगी आसमान, सरकारी खरीद में देरी

खेत खजाना; चंडीगढ़ बीते दिनों हुई बेमोसमी बारिश के चलते हुए मौसम लगातार खराब रहा है। जिससे सरसों की फसलों को काफी नुकसान है और सरसों की कटी फसल भीग जाने के कारण किसान फसल को मंडियों में बेचने के लिए भी नहीं ला रहे हैं।

Mustard Prices News: पिछले दिनों जिले में हुई वर्षा और खराब मौसम के चलते सरसों के दाम 100 से 250 रुपये तक बढ़ गए हैं। जिले की मंडियों में अचानक आवक कम होने के कारण दाम बढ़े हैं। वर्तमान में सरसों 5000 से लेकर 5450 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है।

जिले की मंडियों में आ रही सरसों में खरीददार सरसों में नमी की प्रतिशता और सरसों में तेल की मात्रा के आधार पर दाम तय कर रहे हैं। अगर सरसों में सात प्रतिशत नमी है और तेल की मात्रा 42 प्रतिशत है तो उसे 5450 रुपये तक में प्रार्ईवेट तौर पर खरीदा जा रहा है। वहीं जैसे-जैसे नमी की प्रतिशता बढ़ती है और तेल की मात्रा घटती है तो वैसे-वैसे ही दाम घटते जा रहे हैं।

 

 

READ MORE  आज दोपहर बाद फिर बदल सकता है मौसम, 16 मई रात से 18 तक कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बुंदाबांदी के आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *