ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों में पहुंचे जिप चेयरमैन कर्ण चौटाला, बोले- 40 हजार प्रति एकड़ की दर से दिलवाकर करेंगे मदद।

ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों में पहुंचे जिप चेयरमैन कर्ण चौटाला, बोले- 40 हजार प्रति एकड़ की दर से दिलवाकर करेंगे मदद।
X

ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों में पहुंचे जिप चेयरमैन कर्ण चौटाला, बोले- 40 हजार प्रति एकड़ की दर से दिलवाकर करेंगे मदद।

सिरसा। जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण जिले के उन गांवों में पहुंचे जहां बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है। गांव गिंदड़ा, खाजाखेड़ा, कुस्सर, नाईवाला, जीवननगर, संतनगर, बुडीमेढ़ी, प्रतापनगर, नकौड़ा, घोड़ांवाली, बालासर,महम्मदपुरिया, फतेहपुरिया, मेहनाखेड़ा, मंगालिया, खारियां, दारेवाला, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, खुईयां, कर्मगढ़ व साहुवाला आदि में प्रभावित किसानों के बीच पहुंचकर जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों की मेहनत से लगभग पक चुकी गेहूं की फसल ओलावृष्टि व बरसात से पूरी तरह से बर्बाद हो गई।

ऐसे में इन प्रभावित किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार को फौरन विशेष गिरदावरी करवाकर फसल नष्ट होने की एवज में 40 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का संदेश किसानों को देते हुए कर्ण चौटाला ने कहा कि इनेलो हमेशा कि सानों के सुख दुख की सांझीदार रही है और इस संकट के समय में भी इनेलो पूरी तरह से किसानों के साथ है।

उन्होंने कहा कि इनेलो अपने स्तर पर जो मुमकिन होगा, वह किसानों की मदद के लिए अवश्य करेगी मगर राज्य सरकार को भी अविलंब किसानों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और फौरन विशेष गिरदावरी करवाकर उनके लिए 40 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा राशि घोषित कर उन्हें आर्थिक मदद देनी चाहिए।

उन्होंने किसानों से कहा कि कल चंडीगढ़ में इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक मीडिया से रूबरू होंगे व प्रदेशभर मेें हुए नुकसान के सिलसिले में अपनी बात रखेंगे व सरकार की गलत नीतियों को भी उजागर करेंगे। किसानों के बीच पहुंचने के दौरान उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, धर्मवीर नैन, सुभाष नैन, गुरप्रीत सिंह गिल, रमन मेहता, दलीप, इनेलो जिला कार्यालय प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Tags:
Next Story
Share it