160 patients examined in free camps : नि:शुल्क शिविरों में 160 मरीजों की हुई जांच

160 patients examined in free camps : नि:शुल्क शिविरों में 160 मरीजों की हुई जांच
X

160 patients examined in free camps : नि:शुल्क शिविरों में 160 मरीजों की हुई जांच

खेत खजाना : सिरसा। कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट रजि. सिरसा द्वारा संचालित बाबा अजीत सिंह चैरिटेबल अस्पताल द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे गांव नरेलखेड़ा में रविवार को नि:शुल्क मैडिकल जांच शिविर लगाया गया। जानकारी देते हुए अस्पताल के चेयरपर्सन जितेंद्र सिंह मिलाप ने बताया कि शिविर में डा. एसपी सिंह व डा. निहारिका भाटिया, डा. जतिंद्र कौर चीमा द्वारा लोगों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि गांव नरेलखेड़ा में लगाए गए शिविर में 90 से अधिक मरीजों की जांच की गई व उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी गई। इसके बाद गांव माजूखेड़ा में शिविर लगाया गया, जहां 70 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई। इस मौके पर जितेंद्र सिंह मिलाप ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि संसाधनों के अभाव में लोग अपनी जांच समय पर नहीं करवा पाते।

ऐसे लोगों के लिए इस प्रकार के शिविर काफी कारगर साबित होते हैं। इस अवसर पर गांव नरेलखेड़ा के सरपंच हरीसिंह, कारजसिंह व मौजूखेड़ा में कुलदीप सिंह व जुगराज सिंह ने शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। वहीं ट्रस्ट की ओर से रमित कुमार, करनैल सिंह, इंद्रपाल सिंह ने अपनी महत्त्ती सेवाएं दी।

Tags:
Next Story
Share it