Muavja list Haryana 2023: ये हरियाणा वाले किसान परेशान ना हो, खाते में जल्द आ रहे है लाखों रूपये

Muavja list Haryana 2023: ये हरियाणा वाले किसान परेशान ना हो, खाते में जल्द आ रहे है लाखों रूपये
X

Muavja list Haryana 2023: ये हरियाणा वाले किसान परेशान ना हो, खाते में जल्द आ रहे है लाखों रूपये

खेत खजाना, चंडीगढ। बेमौसमी और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर किसान परेशान ना हो हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। बेमौसमी बारिश से हरियाणा के किसानों बहुत ज्यादा नुकसान हुआ हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान करने के लिए मुआवजा राशि देने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने पोर्टल भी खोल दिया गया है ताकि हर एक किसान अपनी खराब हुई फसल का ब्यौरा देकर उचित मुआवजा हासिल कर सकें।

दरअसल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार किसानों के जख्म भरने के लिए हर साल विशेष गिरदावरी करवाकर करोड़ों रुपए का मुआवजा देने का काम करती है। चैटाला ने बताया कि किसानों के लिए हरियाणा सरकार ने पोर्टल खोल दिया है। किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर आवेदन करें ताकि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सकें। साथ ही उन्होने बताया कि जिल किसानों ने अपनी फसल का बीमा नही करवाया है उन किसानों को भी हरियाणा सरकार मुआवजा प्रदान करेगी।

HKRN Bharti: 5वीं पास वालों की हुई मौज, कौशल रोजगार निगम में निकली बंपर भर्तिया, जल्दी करें आवेदन

https://khetkhajana.com/viral/1620.html

बिजली मंत्री चो. रणजीत सिंह चैटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हर साल बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों को नुकसान होता है लेकिन बार किसानों इस बारिश व ओलावृष्टि से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जिसके लिए हरियाणा सरकार करोड़ों रुपए का बजट तैयार किया है। ताकि किसी भी तरह की परिस्थिति आने पर किसानों की आर्थिक सहायता की जा सके।

चो. रणजीत सिंह, बिजली मंत्री, हरियाणा सरकार।

Viral Video : विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, महिला SI को रिश्वत लेते हुए पकड़ा, रोते हुए बोली-गलती हो गई साहब।https://todayharyana.com/india-news/viral-video-10.html

Tags:
Next Story
Share it