KR-64 Cotton: मार्केट मे आया देशी कपास का बीज, फटाफट यहां से करें पर्चेज

by

KR-64 Cotton: मार्केट मे आया देशी कपास का बीज, फटाफट यहां से करें पर्चेज

मार्केट में आए 1500-1600 बेग

किसानों ने देशी कपास की बुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयारिया कर ली थी। लेकिन बीज न मिलने की वजह से किसानों को सिचाई किए हुए खेतों को सुखाना पड़ा या फिर देशी कपास की बजाय अगेती नरमे की बुवाई करने पर मजबूर हुए । फिलहाल बताया जा रहा है की सिरसा की मार्केट में मगभग 1500 से 1600 बेग आए है। जिससे कुछ किसानों को राहत मिली है । बताया जा रहा है की मार्केट मे बहुत कम बेग आए है जो की आते ही किसान बिना किसी देरी किए ले गए । फिलहाल सिरसा के किसान के आर 64 की डिमांड कर रहे है ।

READ MORE  KR-64 कपास का बीज न मिलने पर किसान परेशान, देशी बिनौला बोने पर हुए मजबूर

दूसरी सप्लाई में 4000 बेग आने की संभावना

इसकी जानकारी देते हुए निजी पेस्टिसाइड के कर्मचारी ने बताया की सिरसा मार्केट में पहली सप्लाई के आर 64 की आ चुकी है । उन्होंने बताया की मार्केट मे सिर्फ 1500 बेग ही आए है जो की किसान समय रहते ही ले गए । उन्होंने बताया की दो दिन के बाद मार्केट में दूसरी सप्लाई आने वाली है । फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा की दूसरी सप्लाई मे लगभग 4000 के करीब बेग आने की संभावना है । मार्केट मे 4000 बेग आने से कुछ राहत मिलेगी ।

कब तक कर सकते है KR-64 की बिजाई

खासकर देशी कपास की बिजाई दोमट मिट्टी व रेतीली भूमि में की जाती है । जिन किसानों के पास सिचाई का साधन कम है वो किसान ही देशी कपास की बिजाई करना चाहता है । किसानों ने देशी कपास की बुवाई मार्च के पहले सप्ताह मे ही शुरू कर दी थी । लेकिन बीज की कमी से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल बताया जा रहा है की के आर 64 की बुवाई अप्रैल पहले सप्ताह तक कर सकते है ।

READ MORE  BPL Ration Card New Update: राशन कार्ड धारकों के नई अपडेट, घर में गाड़ी है तो नही मिलेगा फ्रि राशन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *