Cotton Farming: अब की बार नरमा 25 क्विंटल के पार, बुवाई कीजिए इन 5 टॉप वैरायटी के साथ, कम सिंचाई के साथ होगा डबल मुनाफा

Cotton Farming: अब की बार नरमा 25 क्विंटल के पार, बुवाई कीजिए इन 5 टॉप वैरायटी के साथ, कम सिंचाई के साथ होगा डबल मुनाफा
X

Cotton Farming:अब की बार नरमा 25 क्विंटल के पार, बुवाई कीजिए इन 5 टॉप वैरायटी के साथ, कम सिंचाई के साथ होगा डबल मुनाफा

खेत खजाना । पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से किसान काफी परेशान है रबी की फसल पर हुए कुदरत के कहर ने किसानों को निराश कर दिया है लेकिन अब सरसों की कटाई लगभग हो चुकी है। साथ ही गेहूं की कटाई भी शुरू हो चुकी है। अभी जो किसान भाई सरसो की कटाई के बाद नरमा कपास की अगेती बुवाई करने के इच्छुक हैं तो उनके लिए नरमा की 5 ऐसी टॉप वैराइटीज हैं जो प्रति हेक्टेयर 25 क्विंटल तक पैदावार देगी। कम सिंचाई में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किसान भाई इस जानकारी को जरूर पढ़ें।

आजकल बाजार में दुकानों पर नरमा और कपास के नकली बीज की भरमार है। किसान भाइयों को सही जानकारी न होने पर वह कम रेट पर बीजों की खरीदारी करने पर घाटे का शिकार हो जाते हैं इसलिए आज हम किसान भाइयों को 5 ऐसी नरमा के किस्म बता रहे हैं। जिन्हें बुवाई करने पर प्रति हेक्टेयर लगभग 25 से 28 क्विंटल तक पैदावार होगी। आइए जानते हैं। Cotton Farming:

यह टॉप वैरायटी

श्री राम 6588

यह किस्म नरमा की वैरायटी की सबसे उच्च किस्म है। यह वैरायटी किसानों मैं सबसे अधिक लोकप्रिय है

बीटी बायो सीड्स की संकर किस्म होने के कारण इसके पौधों पर फूलों की मात्रा भी ज्यादा होती है और टिंडे भी अधिक लगते हैं इस किस्म के पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है जिसके कारण सुंडी लगने का भय कम होता है यह किस्म प्रति हेक्टेयर में लगभग 28 क्विंटल तक पैदावार देती है

राशि 773

यह किस्म नरमा और कपास की अगेती बुवाई करने के लिए सबसे बेस्ट है अगर किसान भाई नरमा की अगेती बुवाई करना चाहते हैं तो इस किसम की बुवाई करें इसके लिए पानी की अधिक आवश्यकता होती है व सिंचाई भी अधिक करनी पड़ती है लेकिन इसका प्रति एकड़ झाड़ 28 क्विंटल के लगभग होता है

HARYANA: मुआवजा लेना है तो, किसान जल्द से जल्द जमा करवाएं अपनी फसल का ब्यौरा, फिर हो सकता है पोर्टल बंद

RCH 773

यह किसम् माध्य भारी जमीन के लिए सबसे उपयुक्त है। किसानों के लिए सबसे अधिक उपज देने वाली यह वैरायटी लोकप्रिय वैरायटी है। इस किस्म को राशि सीड्स कंपनी द्वारा बाजार में उतारा गया है पौधे की ऊंचाई अधिक होने के साथ-साथ कपास के टिंडे भी बड़े आकार के होते हैं।

रासी 776

जिन किसानों को अभी गेहूं की कटाई में देरी लगने वाली है या फिर किसी और फसल को बो रखा है जिसकी कटाई में अभी समय लगने वाला है उनके लिए यह किस्म सबसे बेस्ट है क्योंकि किसान भाई इसकी बुवाई जून माह के शुरुआती दिनों तक कर सकते हैं इसके टिंडो व पत्तों में रोग लगने की आशंका भी कम होती है और यह फसल 170 दिन में पक कर तैयार हो जाती हैं इसलिए यह किसने भी किसानों के लिए काफी पैदावार देने वाली है

Bijli Bill Mafi Yojana 2023: बिजली बिल माफी के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई अनलाइन, फटाफट करे आवेदन

अंकुर अजय 555 BG किस्म

जिन एरिया में नहरी पानी है। उन क्षेत्रों के लिए ये किस्म काफी उपयुक्त मानी जाती है । इस किस्म का पौधा लम्बाई में काफी अच्छा और टिंडे काफी बड़े होते है। रस चूषक कीड़ो के प्रति ये किस्म सहनशील होती है।

KR-64 Cotton: तीसरा सेंपल हुआ जारी, मार्केट मे आया देशी कपास का बीज, फटाफट यहां से करें पर्चेज

Tags:
Next Story
Share it