पशु हुआ बिमार तो कहीं भागने जरूरत नही, इन टोल फ्री नंबर करें काॅल, यह टीम घर में ही करेगी फ्री इलाज

पशु हुआ बिमार तो कहीं भागने जरूरत नही, इन टोल फ्री नंबर करें काॅल, यह टीम घर में ही करेगी फ्री इलाज
खेत खजाना। पशुपालकों के लिए बड़ी राहत की खबर निकलकर आ रही है। सरकार ने पशुपालकों को राहत प्रदान करते हुए प्रदेश में भर में पशु एंबुलेंस लगाने का मन बनाया है। एंबुलेंस को बुलाने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। उस टाॅल फ्री नंबर के माध्यम से अपने बीमार हुए पशु का इलाज अपने घर ही करवा सकते है।
दरअसल, सरकार ने राज्य में कुल 407 पशु एबुंलेंस हर ब्लॉक स्तर पर एक एबंुलेंस लगाने का विचार बनाया हैं। जबकि इस एंबुलेंस की सेवा लेने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करना होगा। विभाग को काॅल के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद तुरंत एंबुलेंस आपके घर पहुंच जाएगी और बिमार पशु का इलाज बिना किसी परेशानी के आपके घर में ही इलाज होगा।
अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के सबे अधिक पशुपालन का व्यवसाय होता है। जबकि केंद्र और राज्य सरकारें भी किसानों को गाय.भैंस पालन के लिए अपने स्तर पर प्रोत्साहित करती हैं। पशुओं को खरीदने के लिए किसानों की आर्थिक मदद भी दी जाती है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने गायों और अन्य पशुओं के लिए एंबुलेंस चलाने फैसला किया है।
Solar Subsidy Yojana : इस बार 70,000 किसानों को मिलेंगे सोलर पंप, लेकिन ये होगा New Rul
प्रदेश को मिले 407 पशु एंबुलेंस
मध्य प्रदेश सरकार के इस एंबुलेंस में गाय और अन्य पशुओं के इलाज के लिए डॉक्टर और कंपाउंडर भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश में कुल 407 एबुंलेंस हर ब्लॉक स्तर पर चलाए जाएंगे। इस एंबुलेंस की सेवा लेने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर संपर्क करने के कुछ ही वक्त के अंदर एंबुलेंस पशुपालकों के घर पहुंच जाएंगे। इस सुविधा के लागू होते ही पशुपालकों के लिए अपने बीमार पशुओं का इलाज कराना आसान हो जाएगा। पशुपालकों को इस मुहिम से काफि लाभ होने वाला है।