Subsidy News: अगर आपके पास ट्रेक्टर है खेत जोतने के लिए कृषि यंत्र नहीं, तो घबराएं नहीं सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

Subsidy News: अगर आपके पास ट्रेक्टर है खेत जोतने के लिए कृषि यंत्र नहीं, तो घबराएं नहीं सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
X

Subsidy News: अगर आपके पास ट्रेक्टर है खेत जोतने के लिए कृषि यंत्र नहीं, तो घबराएं नहीं सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

खेत खजाना, इस योजना के तहत पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में अनुदान पर कृष‍ि यंत्र दिए जाने के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पाने के कारण, शेष बचे यंत्रों पर सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है. इन यंत्रों में सबसे ज्यादा प्राथमिकता फसल अवशेष यंत्रों को दी जाएगी.

खेती-किसानी में नई-नई मशीनें दस्तक दे चुकी हैं. इन मशीनों के आने के बाद खेती और आसान हो गई है. केंद्र और राज्य सरकारें इन मशीनों पर बंपर सब्सिडी भी देती हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने खेती की मशीनों पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. इसको लेकर कृषि निदेशालय ने एक आदेश भी जारी किया है. इसके तहत तमाम श्रेणियों के कृष‍ि यंत्र 50 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है.

इन कृषि यंत्रों पर रहेगा फोकस

इस योजना के तहत पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में अनुदान पर कृष‍ि यंत्र दिए जाने के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पाने के कारण, शेष बचे यंत्रों पर सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है. इन यंत्रों में सबसे ज्यादा प्राथमिकता फसल अवशेष यंत्रों को दी जाएगी. इसके अलावा भूसा बनाने वाली अत्याधुनिक मशीनों पर भी सब्सिडी दी जाएगी.

सब्सिडी पर मिलेंगे ये यंत्र

सरकार किसानों को सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, श्रव मास्टर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक प्लाऊ, बेलिंग मशीन, क्रॉप रीपर, स्ट्रॉ रेक और रीपर कम बाइंडर जैसी मशीनों पर अनुदान दे रही है.

यहां करें आवेदन

किसान कृष‍ि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com पर जाकर इन मशीनों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ''अनुदान पर कृष‍ि यंत्रों हेतु बुकिंग करें'' लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद किसान आवेदन की बाकी प्रकिया पूरी करें. किसानों को इसके बाद इन यंत्रों के लिए जमानत राशि जमा करानी होगी. जमानत राशि जमा करने के बाद ही टोकन जनरेट करना होगा. टोकन जनरेट होने के 7 दिनों के अंदर 7 दिन के भीतर जमा करके 30 दिन के अंदर क्रय किए गए कृष‍ि यंत्र की रसीद को कृष‍ि विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके बाद किसान के बैंक खाते में अनुदान राशि जमा करा दी जाएगी।

Tags:
Next Story
Share it