गौशाला लेना चाहते हैं तो ऐसे मिलेगी पट्टे पर पंचायती जमीन, जानिए सरकार की पूरी प्रक्रिया

गौशाला लेना चाहते हैं तो ऐसे मिलेगी पट्टे पर पंचायती जमीन, जानिए सरकार की पूरी प्रक्रिया
X

By. Khetkhajana.com

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए इसमें मुख्यमंत्री ने गौशाला, बायोगैस संयंत्र, पंचगव्य उत्पाद, पशु चिकित्सा अस्पताल, अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने संस्थाओं को खास मौका दिया है सामाजिक कार्य के इच्छुक यह संस्थाएं सामाजिक सोसायटी या धार्मिक संस्थाएं तथा चारे को उगाने के लिए अब शामलात भूमि को 20 वर्ष तक की अवधि के लिए पट्टे पर ले सकेंगी,

पंचायती भूमि पर गौशाला स्थापित करने के लिए संस्था को सरकार द्वारा 20 वर्ष की अवधि के लिए जमीन पट्टे पर मिल सकेगी। इसमें किसी भी भूमि को गौशाला निर्माण के उपरान्त कम से कम 50 प्रतिशत बेसहारा पशुओं के लिए 0.75 एकड़ के अनुपात में गौशाला की स्थापना हेतु पट्टे पर देने की अनुमति दी जाएगी

गौशाला निर्माण के बाद गौचरण के लिए चिन्हित भूमि में से 1.5 एकड़ भूमि प्रति 100 पशुओं (कम से कम 50 प्रतिशत बेसहारा पशु)के लिए चारे की खेती हेतु पट्टे पर देने की अनुमति दी जाएगी।

Tags:
Next Story
Share it