गेहूं में आग लगने से 2 एकड़ फसल जलकर हुई राख, दमकल गाड़ी ने मुश्किल से पाया आग पर काबू

गेहूं में आग लगने से 2 एकड़ फसल जलकर हुई राख, दमकल गाड़ी ने मुश्किल से पाया आग पर काबू
X

By. Khetkhajana.com

जहा किसान पकी गेहू की फसल काटने की तैयारी कर रहा है वही अब लोगों को शॉर्ट सर्किट का डर सताने लगा है ऐसा ही मामला खरखोदा क्षेत्र से आया है। यहां के गांव जटोला में वीरवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से किसान की 2 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। दमकल गाड़ी ने बुरे बड़ी मुश्किल से गेहूं की फसल में लगी आग पर काबू पाया।

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

किसान विजेंद्र ने अपने खेत में 4 एकड़ गेहूं की फसल बो रखी है गेहूं की फसल पकने के बाद वह इसे काटने की तैयारी कर रहा था। लेकिन वीरवार सुबह ही अचानक से उसकी 4 एकड़ गेहूं की फसल में आग लग गई। बढ़ती आग को देख आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचित किया गया दमकल गाड़ी ने मौके पर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन किसान की 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई किसान विजेंद्र का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है

किसान का कहना है कि खेतों के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन में हुए शार्ट सर्किट के कारण उसके खेतों में आग लगी और उसे यह नुकसान हुआ। बिजली विभाग को कई बार तार बदलने के बारे में सूचना दी गई थी। लेकिन विभाग से तार नही बदले। जिस कारण से उसकी 2 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।

Tags:
Next Story
Share it