किसान के 70 सरसों के कट्टे हुए चोरी, घटना हुई CCTV कैमरे में कैद

by

By. Khetkhajana.com

पिछले 1 महीने से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है और रही सही कसर चोरों ने पूरी कर दी। भरतपुर भरतपुर में बीती रात एक किसान के घर से 70 कट्टे सरसों के चोरी हो गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के मुताबिक आधी रात के समय 5 चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

भरतपुर के एक किसान नरोतम ने सरसों बेचने के लिए 210 कट्टे ट्राली में भरे थे और उन्हें  रात के समय अंबेडकर पार्क के सामने खड़ा कर दिया। किसान अपने जब सुबह भरतपुर फसल बेचने के लिए पहुंचा तो उसकी ट्राली में से 70 कट्टे गायब थे सीसीटीवी कैमरे मैं देखने के बाद पता चला कि चोरों ने रात के समय इस घटना को अंजाम दिया है। कैमरे में देखा गया तो एक ट्रैक्टर दिखाई दिया जिसमें से 5 लोगों ने किसान नरोत्तम की ट्राली से 70 कट्टे उतार कर ले गए।

थाने में करवाई शिकायत दर्ज

जिसके बाद नरोत्तम रूपवास थाने पर पहुंचा और चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। रूपवास कस्बे में पिछले कई दिनों से चोर सक्रिय हैं, चोर दुकानों की दीवार तोड़कर चोरी कर रहे हैं, रूपवास थाने की पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

READ MORE  Haryana CM: आज यानि 1 मई से 3 मई तक सीएम मनोहर लाल सुनेंगे नागरिकों की समस्या, तुरंत समाधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *