जीरा के भाव होंगे 40000 के पार, रोके या बेचे, लीजिए पूरी जानकारी

जीरा के भाव होंगे 40000 के पार, रोके या बेचे, लीजिए पूरी जानकारी
X

खेत खजाना, जैसलमेर

राजस्थान  और गुजरात में जीरे की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश और ओलावृष्टि ने इस फसल पर विपरीत प्रभाव डाला है जिससे इसके उत्पादन में काफी कमी आई है जिसको लेकर किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। जीरे का उपयोग रसोई में मसाले के रूप में किया जाता है इसके साथ-साथ जीरे में कई औषधीय गुण भी होते हैं अतः यह दवाइयों के रूप में भी प्रयोग किया जाता है

जीरे के भाव में आई जोरदार तेजी

मार्च 2023 में जीरे की कीमत 36000 रूपये प्रति क्विंटल के भी पार जा चुकी है वहीं पिछले साल दिसंबर माह में जीरे की कीमत प्रति क्विंटल ₹25080 थी पिछले साल की बजाय इस साल किसानों को जीरे के उत्पादन में काफी मुनाफा होने वाला है। NCDEX की तो NCDEX वायदा बाजार के अनुसार  अप्रैल के लिए जीरे का वायदा बाजार भाव 36450 रूपये कोट किया गया था जिसके एक महीने बाद मई के लिए जीरे का वायदा बाजार भाव 36600 रूपये कोट किया गया है |देखा जाये तो इस एक महीने के अंतर में ही जीरा भाव में 150 की तेजी देखि गयी है |

जीरे का भाव पहुंचा 40 हजार रूपये के पास

आज जीरे के भाव की बात करें तो राजस्थान की मंडियों में जीरे के भाव में काफी तेजी आई । यहाँ जैसलमेर की मोहनगढ़ मंडी में जीरे की बोली 38 हजार को पार कर गयी है |वहि आज मेड़ता मंडी में जीरा का भाव 40 हजार रु से ऊपर तक चला गया | वहीं गुजरात के उंझा मंडी में भी भाव अभी तक मजबूत बने हुए है | यहाँ जीरे का वर्तमान भाव 35,400 रूपये / क्विंटल चल रहा है

Tags:
Next Story
Share it