खेत में रात को डीजे बजाकर किसान ने की गेंहू की लावणी, मजेदार काम व मनोरंजन देख हर कोई कह रहा वाह क्या जुगाड़ है।

by

खेत में रात को डीजे बजाकर किसान ने की गेंहू की लावणी, मजेदार काम व मनोरंजन देख हर कोई कह रहा वाह क्या जुगाड़ है।

खेत खजाना। किसान के लिए रबी फसलों की लावणी करना बड़ा ही मुश्किल काम है। क्यूंकी गेंहू की कटाई करते समय दिन में बहुत तेज गर्मी होती है। इतनी गर्मी मे खेत का काम करना आसान नहीं होता है। दूसरा गेंहू फटाफट कटाई कर व उसके बाद उसे निकालना और अगली फसल के लिए खेत को तैयार करना बहुत मुश्किल काम है। इन सब से छुटकारा पाने के लिए एक किसान ने ऐसा जुगाड़ बनाया है जिसे आप देखकर हेरान हो जाओगे। इस देशी जुगाड़ को देखने के लिए अंत तक बने रहें।

अब एक किसान ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। किसान ने रात के अंधेरे में लावणी की है। किसान ने जुगाड़ से खुद ने भी की और अपने दोस्तों और परिवारवालों को भी साथ में ले लिया । उसने अपने खेत में एक डीजे का प्रबंध किया । उस पर ‘चुन्नी में परफ्यूम’ गाना चला दिया। डीजे की लेजर लाइट की रोशनी खेत में जा रही तो सब साफ दिख रहा था। सारे घरवाले गाना सुनते-सुनते मस्ती में गेहूं काट रहे हैं। पुरुष और महिलाओं ने मिलकर लावणी की। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल है और राजस्थान के सीकर जिले का बताया जा रहा है।

READ MORE  विद्यार्थियों के लिए गांव रानियां से खारिया के लिए चलेंगी स्पेशल बस, सोमवार से शुरू होगा नया रूट

मां का दूध: जहर बन रहा अमृत, मां के दूध तक पहुंच रहा कीटनाशक

वीडियो 27 मार्च को शेयर किया गया था और अब तक इसे करीब 4 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कह रहे हैं कि ऐसे मजेदार माहौल में लावणी की जाए तो हर कोई करवाने आ जाएगा.’ किसी ने लिखा कि अपने दोस्तों से घर का काम करवाने का ये बढ़िया तरीका है.’ एक ने लिखा कि आसपास के लोग भी सोच रहे होंगे कि पक्का पड़ोस में शादी है। लोगों को तो ये आइडिया मस्त लग रहा है और वे इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं

आप भी देखिए वायरल वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Choudhary (@sonu_._choudhary)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *