सरकार दे रही है कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी, किसान यह मौका हाथ न जानें दें, ये है सब्सिडी के लिए शर्ते

सरकार दे रही है कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी, किसान यह मौका हाथ न जानें दें, ये है सब्सिडी के लिए शर्ते
X

सरकार दे रही है कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी, किसान यह मौका हाथ न जानें दें, ये है सब्सिडी के लिए शर्ते

खेत खजाना। सरकार की तरफ से किसानों को समृध बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजना बनाकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकें। वैसे तो देखा जाए तो किसानों के लिए खेती करना आसान हो गया है। क्योंकि एक तरफ खेती बाड़ी से आधारित हाई क्वालिटी के कृषि यंत्र मार्केट में आ गए है। जिससे किसानों को खेती करना आसान हो गया है। पहले किसान खेत का काम अपने हाथों के बल पर करता था लेकिन अब खेती में कृषि यंत्रो ने अपने पाव जमा लिए है। दूसरी तरफ सरकार भी किसानों का भरपूर सहयोग कर रही है। सरकार किसानों के लिए बीज-खाद से लेकर कृषि यंत्र व पानी सिंचाई के बहतर साधन उपल्बध करवा रही है। ऐसे में सरकार ने किसानों को कृषि यंत्र लेने के लिए एक और मौका दिया हैं।

खेती को आसान बनाने के लिए नई नई मशीन आ चुकी है और किसानो की मदद के लिए सरकार की तरफ से इन कृषि यंत्रो पर बम्पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। और इसी स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के किसानो को सरकार की तरफ से सब्सिडी देने का फैसला किया गया है। कृषि मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किया गया है की तमाम किस्म के कृषि यंत्रो पर सरकार की तरफ से पचास प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किये जाने के आदेश जारी किये गए है

2022-23 के लक्ष्य को पूर्ण किया जायेगा

साल 2022-23 में सरकार की तरफ से जो लक्ष्य रखा गया था वो पूर्ण नहीं होने पर सरकार की तरफ से शेष बचे कृषि यंत्रो पर अब सब्सिडी जारी करने का निर्देश जारी किये गए है। और किसानो को कृषि यंत्रो में फसल कटाई से सम्बंधित यंत्रो को अधिक

प्राथमिकता दी जाने वाले है। इसके साथ गेहू की कटाई और भूसा बनाने वाली मशीन पर भी किसानो को सब्सिडी दी जाएगी

New National Highway: खुशखबरी, खुशखबरी! हरियाणा में बनेगा 152 जी एक और नया नेशनल हाईवे

इन कृषि यंत्रो पर मिलेगी सब्सिडी

किसानो को सुपर सीडर, रोटरी स्लेशर, रीपर कम बाइंडर , श्रव मास्टर,श्रेडर, मल्चर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल जैसे अन्य यंत्रो पर भी पूर्ण सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाएगी

सब्सिडी के लिए किसान कैसे आवेदन करे

सरकार की तरफ से जारी की जाने वाली सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com के माध्यम से सब्सिडी के लिए कृषि यंत्रो की जानकारी के साथ आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको होम पेज पर अनुदान पर कृष‍ि यंत्रों हेतु बुकिंग करें का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको फॉर्म भरना है ये फॉर्म आप जान सेवा केंद्रों से भी भरवा सकते है। इसके साथ ही इसमें कुछ शर्ते भी है जो किसानो को पूर्ण करनी होती है

8th Pay Commission 2023: खुशी से झूमेंगे नजर आए केंद्रीय कर्मचारी ! कर्मचारी देखें यह खास खबर

सब्सिडी के लिए शर्ते

किसानो को इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए कृषि यंत्रो पर जमानत राशि जमा करनी होगी

आपको जमानत राशि जमा करने के बाद टोकन जारी किया जाता है

आवेदन करने के बाद टोकन जारी होता है और टोकन जारी होने के 7 दिन के अंदर आपको कृषि यंत्र की खरीद की रशीद को इस

वेबसाइट के माध्यम से अपलोड करना होगा

इसके बाद आपके खाते में सब्सिडी की राशि जमा कर दी जाती है

अब घर की छत पर लगने शुरू हो गए सोलर पैनल, 15 सालों तक सरकार देगी गांरटी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

Sirsa: राम रहीम का परिवार गया विदेश, शाही परिवार में केवल एक हनीप्रीत ही बची शेष

https://todayharyana.com/viral-news/sirsa-ram-rahims-family-went-abroad-only-one-honeypreet/cid10582265.htm

Tags:
Next Story
Share it