हरियाणा के इस किसान कि खुली किस्मत, मात्र 500 रूपये में घर ले आया सोनालिका 35 ट्रैक्टर, जाने कैसे Lucky Draw Tractor

हरियाणा के इस किसान कि खुली किस्मत, मात्र 500 रूपये में घर ले आया सोनालिका 35 ट्रैक्टर, जाने कैसे Lucky Draw Tractor
X

हरियाणा के इस किसान कि खुली किस्मत, मात्र 500 रूपये में घर ले आया सोनालिका 35 ट्रैक्टर, जाने कैसे

खेत खजाना। आज की यह खबर जानकर आपको हैरानी होगी की कोई मात्र 500 रूपये में सोनालिका 35 ट्रैक्टर कैसे लेकर आ सकता है। जी हां यह बात सच है कि हरियाणा का एक किसान मात्र 500 रूपये में अपने घर ट्रैक्टर ले आया है।

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिरसा के गांव बरासरी मे किसानो के लिए सिर्फ 500 में वैसाखी बम्पर ड्रा का आयोजन किया गया था। इस लक्की ड्रा में किसानों को सिर्फ 500 रूपये इन्वेस्टमेंट कर ऑनलाइन या फिर ऑफ़ लाइन टिकट बुक करवाई थी। इस वैसाखी बम्पर ड्रा में 500 रूपये में एक सोनालिका 35 ट्रैक्टर व इसके साथ 102 किसानों को 102 यंत्र व अन्य सामान लकी किसानों को दिया गया है।

Lucky Draw Tractor

हरियाणा में 90 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की संभावना, मंडियों में तोल की गड़बड़ी आई शिकायतें, मई के महीने में मिलेगा मुआवजा

इस वैसाखी बम्पर ड्रा में सबसे बड़ा इनाम सोनालिका 35 ट्रैक्टर था। सभी आवेदकों की निगाहें इस सोनालिका 35 ट्रैक्टर पर थी। सभी सोच रहे थे आज इस ड्रा किसकी किस्मत खुलेगी। लेकिन इस ड्रा में बाजी मारते हुए सिरसा जिले के गांव रामपुरा ढिल्लों के एक किसान ले अपनी किस्मत को चमका दिया है।

Lucky Draw Tractor Lucky Draw Tractor

Lucky Draw Tractor

इसकी जानकारी देते हुए रामपुरा ढिल्लों के किसान प्रवीण लोहिया ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले वैसाखी बंपर ड्रा में अपनी किस्मत अजमाने के लिए टोकन लिया था। जिसका आज वीरवार को आगाज हो चुका है। उन्होने बताया कि आज भगवान की कृपा से सोनालिका ट्रैक्टर मिला है। जिसको लेकर मैं बहुत खुश हूं। इसके साथ ही प्रवीण लोहिया ने वैसाखी बम्पर ड्रा की टीम का तहदिल से धन्यवाद किया।

हरियाणा में 90 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की संभावना, मंडियों में तोल की गड़बड़ी आई शिकायतें, मई के महीने में मिलेगा मुआवजा

https://www.youtube.com/watch?v=SQ8waoWpIdM

Tags:
Next Story
Share it