बीज खरीदने में इनामी स्कीमों से बचें, टैग व लेबल होना जरूरी, सही चयन से पैदावार बढ़ा सकते हैं किसान

बीज खरीदने में इनामी स्कीमों से बचें, टैग व लेबल होना जरूरी, सही चयन से पैदावार बढ़ा सकते हैं किसान
X

Khet Khajan Sirsa बीज कृषि का प्रधान आदान है और फसलों के उत्पादन में बीज का 40 प्रतिशत योगदान होता है। इसलिए किसानों को उत्तम ही नहीं अति उत्तम उत्पादन लेने के लिए बीज क्रय करते समय हर सम्भव सावधानी बरतनी चाहिए।

नेशनल सीड्स कारपोरेशन लि. (भारत सरकार का संस्थान) के सेवानिवृत्त एरिया मैनेजर डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि किसान बीज क्रय करते समय निम्न सावधानियां बरतें तो फसल उत्पादन के समय किसान को पछताना नहीं पड़ेगा।

डॉ. आरबी सिंह के अनुसार, फसल के साथ किस्म का चुनाव करना अधिक जरूरी होता है। प्रत्येक किस्म में साधारण, संकर व बी.टी. किस्में विकसित की गई हैं।

किस्म का चुनाव कैसे करें

• कपासः देशी कपास की बाजार में उपलब्ध संकर ए.ए.एच.-1. के. आर.- 64, मोहिनी, वासु-82 तथा बी. टी. नरमा में कथा, गुरू, जे.के.सी.एच.-8940.

• धान पी.बी.-1121, पी.बी. - 2511, पी.बी. -1509, पी.बी.-1692, पी. बी. - 1718, पी.बी. 1885, पी.बी.- 1886, पी.बी. 1847, पी.आर.-126

• चारे वाली मक्काः जे-1006, अफ्रिकन टाला

जानिए... किसान कौन सा बीज खरीदें

टैग लेबल चैक करना: प्रमाणित बीज पर नीले रंग का टैग तथा हरे रंग का लेबल लगा होता है। अतः इनामी स्कीमों से बचें।

सील जांच लें: बिना सील बोजों का प्रमाणीकरण निरर्थक है। थैले, कट्टे पर प्रमाणीकरण संस्था की सॉल होनी जरूरी है।

★ भ्रम से बचें: कृषक केवल प्रमाणित या लेबल वर्ग का ही बीज खरीदें और व्यापारी के किस बहकावे में न आएं।

★ बीज की मात्राः बीज की प्रति एकड़ मात्रा कृषि विभाग या कृषि विश्वविद्यालयों से जानें। कम्पनियों सुविधानुसार पैकिंग करती हैं।

★ इनामी स्कीमों से बचें कई बीज उत्पादक कम्पनियां बाइक, कार, ट्रैक्टर, टीवी की स्कीमें चलाते हैं। इनकी मांग कम होती है।

★ संस्था का चुनावः कृषि विवि,बीज निगमों, केन्द्रीय स्तर की सहकारी संस्थाएं, इफको, कृभको आदि से बीज खरीदें।

जैविक खेती बदल सकती है किसान का जीवन, कपास व धान की खेती में करें गौ मूत्र, नीम, आस्कंद व आक के मिश्रण का छिड़काव

माल बेचकर लौट रहे किसानों से पौने दो लाख रुपये लूट फरार हुए चोर, पानी पीने के लिए ट्रैक्टर से नीचे उतरे थे किसान

Tags:
Next Story
Share it