जमीर अभी जिंदा है: परिवार में बेटे की मौत से सदमे में था,  शोक जताने पहुंचे लोग खराब हो रही फसल देख खुद काटने में जुट गए

by

जमीर अभी जिंदा है: परिवार में बेटे की मौत से सदमे में था,  शोक जताने पहुंचे लोग खराब हो रही फसल देख खुद काटने में जुट गए

खेत खजाना। जमीर अभी जिंदा हैं। यह बात राजस्थान में देखने को मिली। परिवार बेटे की मौत से सदमें था, शौक जताने पहुंचे लोग खराब हो रही फसल को देखकर खुद काटने में जुट गए। यह खबर पुरानी जरूर है लेकिन दिल को झकझोर कर देने वाली है।

Viral Video: लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक में की फायरिंग, सुरक्षा में तैनात दो जवानों को मारी गोली, 12 लाख लूटे।

दरअसल। बीते दिनों एक परिवार में जवान बेटे की मौत हो जाने पर  विकट परिस्थिति के समय कुछ हाथ आगे बढते हुए नजर आए है। इन हाथों का आगे बढने का मकसद दुख की घड़ी में इस परिवार के साथ खड़े रहने का है। एक किसान के 18 वर्षिय बेटे की चार दिन पहले मौत हो गई। खेती बाड़ी और घर की जिम्मेदारी उठाने वाला एकाएक आखों से ओझल हो गया। मानो परिवार पर विपदा का पहाड़ सा टूट पड़ा।

Narma Kapas Rate : नरमा कपास में तेजी, देखें आज का ताजा रेट 14 April 2023

ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने जैसे तैसे परिवार को संभाला। मगर खेत में गेहूं और जीरे की फसल पक चुकी थी। इधरए मौसम विभाग ने भी चार दिन अग्रह व बारिश की चेतावनी जारी की। ऐसी स्थिति में शोक जताने आने वाले लोगों ने ही तय किया कि ये फसल लेने में मदद करेंगे। ग्रामीण व रिश्तेदार फसल को बचाने के लिए उसी समय फसल काटने में गए। एक दिन में ही 10 बीघा में खड़ी जीरा व गेहूं की फसल को इकट्ठा कर दिया। पुत्र वियोग में बैठे परिवार ने नम आंखों से ग्रामीणों व रिश्तेदारों का आभार जताया।

READ MORE  ग्वार की खेती किस महीने में होती है, ग्वार उत्पादन की उन्नत तकनीक

गेहूं का रेट बढ़ने से तुड़ी के भाव में आया बदलाव, जानिए किस भाव बिक रही गेहूं की तुड़ी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *