पति को बचाने के लिए महिला ने मगरमच्छ का वो हाल किया कि चार सौ किलो के दैत्य को धूल चटा दी, गांव वाले बोले शेरनी निकली बहू

पति को बचाने के लिए महिला ने मगरमच्छ का वो हाल किया कि चार सौ किलो के दैत्य को धूल चटा दी, गांव वाले बोले शेरनी निकली बहू
X

पति को बचाने के लिए महिला ने मगरमच्छ का वो हाल किया कि चार सौ किलो के दैत्य को धूल चटा दी, गांव वाले बोले शेरनी निकली बहू

खेत खजाना। कहा जाता है की महिला के कई रूप होते है। जब वह अपना असली रूप धारण कर लेती है तो वह देवी बन जाती है। ऐसा ही कुछ करौली जिले में देखने को मिला है। जिसे आप देख कर कहोगे की यह महिला किसी देवी से नहीं। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

बता दें की मवेशियों को पानी पिला रहे पशु पालक को चंबल नदी से मौत खींच ले गई। नदी में घाट लगाए बैठा मगरमच्छ एक ही पल में बाहर आया और उसके बाद पशु पालक का पैर दबोचा लिया । फिर उसे गहरे पानी में खींच लिया गया। लेकिन पास ही मौजूद में पशु पालक की पत्नी ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी। मगरमच्छ के सिर पर धड़ाधड़ डंडे बरसाए और पति को मौत के जबड़े से खींच लाई। मामला करौली जिले के मंडरायल इलाके से होकर गुजरने वाली चंबल नदी का है।

पति बन्ने सिंह ने कहा- कि मैने सोच लिया था कि आज तो नहीं बचूंगा, लेकिन पत्नी ने नया जीवन दिया है।

पत्नी विमल बाई बोली, पति से बढ़कर क्या होता है, सारा डर भाग था, इन्हें बचाने के लिए अगर इनके साथ मेरी भी जान चली जाती तब भी मैं जान दे देती। पति को छुड़वाकर मैने भी दूसरा जन्म लिया है। मगरमच्छ मेरे पति को जबड़े में लेकर गहरे पानी में ले जा रहा था।

खेत खजाना भी इस बहादुर नारी को सलाम करता है , वाह भारतीय नारी तेरे भी रूप अनेक है!!

सैल्यूट है आपको

गेहूं का रेट बढ़ने से भूसे के भाव में आया बदलाव, जानिए किस भाव बिक रहा गेहूं का भूसा

रायपुर में बाप-बेटे ने कि पीले तरबूज की जैविक खेती, बाप पैर से अपाहिज फिर भी 6 एकड़ में लगाई विभिन्न प्रकार की सब्जी।

Tags:
Next Story
Share it