इस किसान ने अनार बेच देश ही नहीं विदेश में भी कमाया नाम, 12 बीघा बगीचे से कमा रहा 25 लाख रुपये

by

जब कोई मेहनत करता है तो भगवान भी उसका साथ देता है यह कहावत सच हो रही है सिरोही जिले के शिवगंज तहसील के रुखाड़ा गांव के श्रवण सिंह देवड़ा किसान के साथ। सिरोही शहर से पाली रोड पर 37 किलोमीटर चलने पर शिवगंज कस्बा है जहां के किसान श्रवण सिंह ने अपने 12 बीघा जमीन पर सिंदूरी अनार की फसल बो रखी है इस गांव मे श्रवण सिंह के दो फार्म हाउस है जिन पर वह सफल अनार की खेती करता है.

 

किसान श्रवण सिंह बागवानी से पहले रेडीमेड कपड़ों का शोरूम चलाते थे लेकिन बाद में इसे बंद करके खेती में हाथ अजमाया अब उनके अनार दुबई भेजे जा रहे हैं भेजने के लिए वह अपने बगीचों में ही अनार की पैकिंग करते हैं और उन्हें ट्रक लोडिंग के द्वारा दुबई एयरपोर्ट तक पहुंचाया जाता है जहां से दुबई ले जाकर वहाँ उनके अनार की बिक्री होती हैं

 किसान श्रवण सिंह ने सितंबर 2013 में इस खेती की शुरुआत की थी और आज वह 25 से 50 लाख रुपया एक सीजन का कमा लेते हैं यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है जो उनके अनारो को दुबई के लोग रख रहे हैं। उन्होंने अपने 12 बीघा जमीन में सिंदूरी अनार के बगीचे लगा रखे हैं जिन्हें वह खुद अपने हाथों से सिंचाई करते हैं और उनकी देखभाल करते है

कंपनी सीधा किसान के फार्म हाउस पर ही अनार की पैकिंग करती है और ट्रक में डालकर एक्सपोर्ट के लिए रवाना हो जाती है।

श्रवण सिंह ने बताया कि उनके पिता का स्वर्गवास होने के बाद खेती किसानी विरासत में मिली। पिता के जाने बाद आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी। उस वक्त कपड़ों का शोरूम था लेकिन खेतों को संभालने वाला कोई नहीं था। ऐसे में खुद ने खेती का जिम्मा संभाला। एमए पढ़ा लिखा था, दुकानदारी करनी आती थी, इसलिए खेती करना शुरू में अजीब लगा। लेकिन धीरे-धीरे पूरा ध्यान किसानी की तरफ हो गया। किसान श्रवण सिंह ने अनार के साथ-साथ आम, पपीता और नींबू के पौधे भी लगा रखे हैं जिनसे उन्हें काफी आमदनी हो जाती है।

READ MORE  हरियाणा के इस जिले में 5 लाख एकड़ में फसलें तबाह, किसान बोले-कम नुकसान दिखा रहे अफसर, कैसे होगी इनकी भरपाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *