बारिश से मंडियों में भीगी गेहूं की फसल, किसान गेहूं बेचने में दिखा रहे कम रुचि

बारिश से मंडियों में भीगी गेहूं की फसल, किसान गेहूं बेचने में दिखा रहे कम रुचि
X

By. Khetkhajana,com

बारिश से मंडियों में भीगी गेहूं की फसल, किसान गेहूं बेचने में दिखा रहे कम रुचि

पंजाब में बुधवार को फिर से बारिश हुई जिसमें मंडियों में पड़ी किसानों की गेहूं की फसल भीग गई। लगातार हो रही बारिश और आंधी से किसान अपनी फसल बेचने मे कम रुचि दिखा रहे हैं। जहां इस दिन तक 55-57 लाख टन गेहूं की खरीद हो जाती थी। वहीं इस बार सिर्फ 35 लाख टन की खरीद हुई है।

पंजाब में बुधवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई जिसके कारण गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जहां प्रदेश की कई मंडियों में बारिश होने से पानी भर गया है वहीं किसानों को अपनी फसल खराब होने का डर सता रहा है इसलिए किसान मंडियों John फसल ले जाने से डर रहे हैं क्योंकि अगर मौके पर बारिश हो जाती हैं तो उन्हें अपनी फसलों का सही मूल्य नहीं प्राप्त होगा।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब 35.67 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यह पिछले साल के मुकाबले बाइस लाख टन कम है। पिछले साल इसी दिन तक 57.91 लाख गेहूं आ चुकी थी।

रोज 8 से 10 लाख टन गेहूं आ रही है

इस साल गेहूं की आवक से पूर्व दस दिन तक लगातार मौसम खराब रहने के कारण सीजन पिछड़ गया है और हर रोज मात्र आठ से दस लाख टन गेहूं ही आ रही है। हालांकि, इन दिनों में 15 लाख टन तक आवक पहुंच जाती है।

Tags:
Next Story
Share it