Solar Water Pump : ‘पहले आओ-पहले पाओ’ 75 प्रतिशत अनुदान सोलर वाटर पंप 20-12-2022 से आवेदन सुरू, PM Kusum Yojana

Solar Water Pump : ‘पहले आओ-पहले पाओ’ 75 प्रतिशत अनुदान सोलर वाटर पंप 20-12-2022 से आवेदन सुरू, PM Kusum Yojana
X

Solar Water Pump: हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल (SARAL HARYANA ) पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत 5614 सोलर पम्प लगवाने के लिए 20.12.2022 प्रातः 11:00 AM से नए आवेदन आमंत्रित किए जाने है। इस बारे में आवश्यक सूचना निम्नवत है-

Solar Water Pump: हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल (SARAL HARYANA ) पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत 5614 सोलर पम्प लगवाने के लिए 20.12.2022 प्रातः 11:00 AM से नए आवेदन आमंत्रित किए जाने है। इस बारे में आवश्यक सूचना निम्नवत है-

पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज:-

1. परिवार पहचान पत्र

2. आवेदक के नाम पर बिजली पम्प का कनेक्शन नहीं हो।

3. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि का जमाबन्दी / फर्द ।

4. खेत में सूक्ष्म सिंचाई पाईप लाईन स्थापित हो का प्रमाण या पम्प लगाने से पहले स्थापित कर लेंगे का शपथ पत्र

5. किसान, गऊशाला, जल उपयोक्ता संगठन व समुदाय / समूह आधारित सिंचाई समूह आवेदन के लिए पात्र है। घोषणा एवं फर्म चयन पत्र ( सलंगन)।

6. घोषणा- एव फर्म चयन पत्र (सलंगन )

Solar Water Pump: आवश्यक जानकारी:-

1. किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन करें। इसके बाद आपको उस कैपेसिटी में पैनलबद्ध फर्म में से किसी भी कम्पनी को चुनना है। चुनाव से पहले कम्पनियों के बारे में अच्छे से सूचना प्राप्त कर लें।

2. पैनलबद्ध कम्पनीयों द्वारा सहमति के उपरान्त कैपेसिटी अनुसार उपभोक्ता देय राशि नीचे टेबल में दी गई है। आप किसी भी कम्पनी का चयन कर सकते है परन्तु अपरिहार्य परिस्थिति में महानिदेशक हरेडा को आवेदक द्वारा चयनित फर्म को बदलने का अधिकार होगा।

3. कंपनी द्वारा सर्वे के बाद यदि आपकी साईट पंप लगाने के लिए उचित नहीं पाई गयी तो आपके द्वारा जमा की गई राशि बिना ब्याज के वापिस कर दी जाएगी।

4. देय राशि आवेदन फार्म के साथ चालान में लिखे Virtual Bank Account (जो सभी आवेदक का अलग-अलग होगा) में NEFT/RTGS से आपके खाते से जमा होगी।

5. इसके उपरान्त सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर Payment Validate करने के बाद ही आपका आवेदन पूरा होगा।

solar water pump

PM Kusum Yojana Solar Water Pump:  देश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको केंद्र सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री कुसुम योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाए जा रहे हैं। आज के समय किसानों को खेती करते समय उनकी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा डीजल को खरीदने में खर्च हो जाता है।

ऐसे में सोलर पंप लगाकर आप सौर ऊर्जा की सहायता से अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप खेतों में लगे अपने सोलर पंप संयंत्र की सहायता से शानदार कमाई भी कर सकते हैं। देश में कई लोग प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ लेकर अपने खेतों में सोलर पंप को लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से -

Solar Water Pump: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम के अंतर्गत आपको खेतों में सोलर पंप लगाने पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी मिल रही है।

इसके अलावा किसान अपने खेतों में सोलर पंप संयंत्र स्थापित करके अपनी शानदार कमाई भी कर सकते हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आप सोलर पंप संयंत्र के जरिए 15 लाख रुपये तक की बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

Solar Water Pump Online

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा किसानों को तीन से 10 हॉर्स पावर ( एचपी ) तक के सौर ऊर्जा पम्प ( Solar Pump ) 75 प्रतिशत अनुदान पर देगा। इस योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों को सौर ऊर्जा पम्प दिए जाएंगे। जो किसान सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है वह सरल हरियाणा पर 20-12-2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में तीन एचपीए, पांच एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के पूरे हरियाणा में लगभग 5614  सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे।

सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों और अपने खेत में जमीनी पाइप लाइन दबाकर सिंचाई करते हों। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी संबंधित कंपनियों की सूची ऑनलाइन आवेदन में दर्शाई जाएगी। जिसमें किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कंपनी का चयन ऑनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा।

Tags:
Next Story
Share it