इस गांव के खारे पानी के खरबूजे हैं बड़े मशहूर, सिर्फ 2 महीने की खेती में किसान कमा रहे 2 लाख रुपये

इस गांव के खारे पानी के खरबूजे हैं बड़े मशहूर, सिर्फ 2 महीने की खेती में किसान कमा रहे 2 लाख रुपये
X

By. Khetkhajana.com

इस गांव के खारे पानी के खरबूजे हैं बड़े मशहूर, सिर्फ 2 महीने की खेती में किसान कमा रहे 2 लाख रुपये

नागौर का पांचला सिद्धा गांव खरबूज की खेती के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इसकी खेती वहां के स्थानीय किसान नहीं करते बल्कि उतरप्रदेश से आए हुए किसान कर रहे हैं. उतरप्रदेश के किसान यहां पर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं.

ऐसे होती है खरबूज की खेती

गर्मियों के दिनों में पानी की आपूर्ति के लिए खरबूज का सेवन करते हैं. खरबूज की खेती एक विशेष तरीके से की जाती है. इकबाल ने बताया कि खरबूज की खेती करने के लिए खेत की जमीन को समतल करके उसमें ट्रैक्टर के माध्यम से 50 फीट लंबी नाली और 10 फीट चौड़े खोडे का निर्माण किया जाता है. उसमें पाइप के माध्यम से पानी को छोड़कर खरबूज के बीजो का प्रत्यारोपण किया जाता है. यह खेती जनवरी के मध्य की जाती है. फल को तैयार होने में 2 महीने से अधिक समय लग जाता है.  इसकी बुवाई करने मेंप्रति बीघा खर्च 50,000 रुपए से अधिक होता है.

 खरबूज की खासियत

इकबाल ने बताया कि यहां की जमीन खरबूज की खेती करने के लिए अच्छी है. यह खरबूज खारे पानी में खेती करने के बाद भी लाल होते हैं. पांचला के खरबूज अपने स्वाद के लिए जाने जाते हैं. वर्तमान समय में किसान इस खरबूज की खेती से लाखों कमा रहे हैं. पिछले 22 वर्षों से उत्तरप्रदेश से आए किसान मे बताया कि अगर अच्छा मौसम रहा व फसल खराब नहीं होती है तो प्रति बीघा खर्च 50 हजार रुपए आता है. प्रति बीघा कमाई 1-1.50 लाख रुपए तक हो जाती है.

Tags:
Next Story
Share it