Cotton Farming: किसान ने उगाया बेठी जमीन में नरमा, फसल देख आप भी हो जाओगे इस विधि पर फ़िदा

Cotton Farming: किसान ने उगाया बेठी जमीन में नरमा, फसल देख आप भी हो जाओगे इस विधि पर फ़िदा
X

Cotton Farming: किसान ने उगाया बेठी जमीन में नरमा, फसल देख आप भी हो जाओगे इस विधि पर फ़िदा

खेत खजाना। किसानों ने फिलहाल लगभग हिस्सों में गेंहू की फसल का कटाई बढ़ाई का काम पूर्ण कर लिया है। इसे में किसानों ने अगली फसल नरमा व देशी कपास की बुआई की तरफ रुख कर लिया है। किसान नरमा उत्पादन अधिक लेने के लिए विभिन्न प्रकार की विधि अपना रहे है। आज के लेख में हम बेठी जमीन में कपास की बिजाई के बारे में चर्चा करेंगे।

 फिलहाल  नरमा बिजाई का समय सही समय है। किसान विभिन्न प्रकार की विधि अपनाकर नरमा बिजाई कर रहे है। ऐसे में राजस्थान के एक किसान ने बेलू मिट्टी यानी रेतीली जमीन में बैठी बिजाई कर नरमा की फसल को लहलहा दिया है। की यह फसल देखकर हर कोई इस विधि की प्रशंसा कर रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के गाँव जोखासर के किसान राजेन्द्र ने बताया की उसकी जमीन बीरानी क्षेत्र में पड़ती है। उसके खेत मे पानी की भी बहुत किल्लत है। उन्होंने बताया की वह कपास की खेती करना चाहता था लेकिन रेतीली जमीन होने के कारण तेज हवा चलने से अंकुरित होते हुए पौधे गर्मी मे जल जाते है। इस वजह से रेतीली जमीन मे कपास की खेती करना बहुत मुश्किल है।

सरसों की कटाई करने के बाद बिना बुआई गढ़ाई कर उसने नरमा बिजाइ के लिए सरसों के खड़े अवसेश में ही सिंचाई कर दी और दो दिन बात उसने नर्मेन में बिजाइ कर दी । फिर 10 से 15 दिन बाद फसल को देखा तो हैरान रह गया था। नरमा की बिजाइ व अंकुरित होते देख आपके मन में भी यह विधि अपनाने को करेगा।

Tags:
Next Story
Share it