Cotton Farming: पक्की जमीन में किस वेरायटी की करें बिजाई, जानें क्या कहते है कृषि विशेषज्ञ

Cotton Farming: पक्की जमीन में किस वेरायटी की करें बिजाई, जानें क्या कहते है कृषि विशेषज्ञ
X

Cotton Farming: पक्की जमीन में किस वेरायटी की करें बिजाई, जानें क्या कहते है कृषि विशेषज्ञ

खेत खजाना। कपास की खेती करने से पहले किसानों के लिए यह जानना बहुत जरूरी हैं कि उनके खेत की मिट्टी कैसी है। अधिकतर किसान पेस्टिसाइड डिलरों के बहकावे में आकर कपास की खेती कर लेते है। लेकिन बिना जानकारी व ज्ञान के किसानों को फसल के अंत में पछतावा होता है। इसलिए किसान बिजाई करने से पहले अपने खेत की मिट्टी की जांच करवाएं। मिट्टी जांच के बाद ही कृषि विशेषज्ञों से जानकारी लेकर खेती करें। निश्चित ही किसान भाइयों लाभ मिलेगा। चलिए जानते है पक्की जमीन वाले खेतों में किस वेरायटी की बिजाई कर सकतें है।Cotton Farming

खेत खजाना को काॅमेंट के माध्यम से यह किसान भाइयों से यह सवाल मिला है कि पक्की जमीन वालें किसान किस वैरायटी बिजाई कर सकतें है। खेत खजाना ने किसानों को प्राथमिकता देते हुए कृषि विशेषज्ञों से यह जानकारी जुटाई है कि आज के दौर में कपास की खेती में अधिक उत्पादन लेने के लिए विभिन्न प्रकार की वेरायटी आ गई है। जिसके चलते किसानों यह समझ नही आ रहा है कि वह किस वैरायटी उपयोग करें ताकि लाभ मिल सकें।Cotton Farming

 अगर Electric Scooter की Beattry खराब हो जाएँ, तो क्या करें ?

कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि किसान पक्की जमीन में अजीत 177 की बिजाई कर सकते है। पिछले तीन वर्ष का रिकाॅर्ड देखा जाए तो यह वेरायटी पक्की जमीन में बहुत ही कारगार साबित हो रही है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि किसान राशि.846, 951, 134, 926, 773 के अलावा एसीएच 177 कि बिजाई कर सकते है।Cotton Farming

नए वेरिएंट के साथ धूम मचाने आ रही Maruti Ertiga, तगड़े इंजन और लाजवाब फीचर्स से सबकी लगा देगी वाट

वहीं सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार यूजर्स ने बताया कि पक्की जमीन में किसान अजीत 177 व राशि 773 व 776 का प्रयोग करें। बता दें ने कि यूजर्स ने हमें काॅमेंट के माध्यम से यह जानकारी है। जिसका स्क्रीन शाॅट्स भी निचे दिया गया है।Cotton Farming

आपसे से भी अपील है जिन किसानों को कपास की खेती के बारें में अधिक जानकारी है तो हमें काॅमेंट कर जरूर बताएं ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सकें।Cotton Farming

आईपीएल 2023: IPL 2023 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव

Tags:
Next Story
Share it