ये है बाजरा की टॉप seeds variety, जो देगी पिछले साल से भी दोगुना मुनाफा- Khetkhajana

ये है बाजरा की टॉप seeds variety, जो देगी पिछले साल से भी दोगुना मुनाफा- Khetkhajana
X

By. Khetkhajana.com

ये है बाजरा की टॉप seeds variety, जो देगी पिछले साल से भी दोगुना मुनाफा- Khetkhajana

किसान रबी की फसल कटाई के बाद अब खरीफ फसलों की बुवाई में जुटे हैं किसान भाइयों को फसलों के बीजों का चयन करने में काफी दिक्कत आती है क्योंकि बाजार में अच्छे कम लेकिन मिलावटी बीजों की अधिकता है कई दुकानदार कम रेट पर पुराने व खराब बीजो की बिक्री कर रहे हैं जिससे किसानों का बचना बहुत जरूरी है इसलिए आज हम आपके लिए बाजरे की कुछ ऐसी किस्मे लेकर आए हैं जो पिछले साल की बजाए अबकी बार दोगुना मुनाफा देने वाली है.

बाजरे की टॉप किस्मे

रासी 1827 (Rasi 1827 Bajra seed)

रासी के बीज काफी अच्छे होते है I इसका बाजरे का बीज भी काफी अच्छा है I इसकी औसत पैदावार 35 क्विंटल तक हो सकती है I रासी की ये किस्म तैयार होने में 70 से 80 दिन का समय लेती है I इस किस्म को तैयार होने मे ज्यादा पानी की जरुरत पड़ती है I

बायर 9444 ( Bayer Proagro 9444 Bajra seed)

ये ज्यादा पानी वाले क्षेत्रो में बोई जाने वाली किस्म है I बायर बाजरा की ये किस्म तैयार होने 80 से 85 दिन का समय तैयार होने में लेती है I यह किस्म जायद और खरीफ दोनों में बोई जा सकती है I यानि आप लगातार दो बार बाजरा की पैदावार ले सकते है I ये किस्म प्रति हेक्टेयर 30 से 35 क्विंटल की पैदावार दे सकती है I इस वैरायटी की लम्बाई मध्यम होती है I

हाइब्रिड पूसा 145 (Pusa 145 bajra seed)

पूसा संस्थान द्वारा इजाद की गई बाजरा की हाइब्रिड किस्म है I इस बाजरा हाइब्रिड बीज की औसत पैदावार यूनिवर्सिटी के अनुसार 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो सकती है I इसके साथ साथ 80 क्विंटल सुखा चारा हमें मिलता है I Pusa 145 बाजरा की किस्म 70 से 80 दिन में पककर तैयार हो जाती है I

HHB 67 बाजरा

ये किस्म 65 से 70 दिन में पककर तैयार हो जाती है I खाने में काफी स्वादिष्ट होती है और इसका चारा भी मीठा होता है I इस किस्म की औसत पैदावार 25 से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है I ये कम पानी की मांग करती है I

नंदी 70 और नंदी 72 ( Nandi 70 bajra, Nandi 72)

ये किस्मे कम पानी तथा हल्की जमीनों के लिए उपयुक्त है I इनकी औसत पैदावार 25 से 30 क्विंटल होती है I खाने के लिए बहुत अच्छी किस्मे है I

Tags:
Next Story
Share it