सिरसा की 64 मंडियों में 64 लाख 40 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा, खुले में पड़े 30 लाख बैग, लिफ्टिंग 31 लाख क्विंटल तक सिमटी

सिरसा की 64 मंडियों में 64 लाख 40 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा, खुले में पड़े 30 लाख बैग, लिफ्टिंग 31 लाख क्विंटल तक सिमटी
X

सिरसा की 64 मंडियों में 64 लाख 40 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा, खुले में पड़े 30 लाख बैग, लिफ्टिंग 31 लाख क्विंटल तक सिमटी

खेत खजाना: जिले की 64 मंडियों में 64 लाख 40 हजार क्विंटल गेहूं पहुंचा है। जबकि लिफ्टिंग 31 लाख क्विंटल तक सिमटी है। फिलहाल 50 फीसदी से ज्यादा उठान पेंडिंग है, मंडियों से धीमा उठान किसानों व आढ़तियों का सिरदर्द बना है। कोई मंडी गेहूं की बोरियां से अटी और कहीं खुले में अनाज के ढेर लगे हुए हैं। ऐसे हालात में किसानों को गेहूं उतारने की जगह नहीं बची है। आकृतियों में संबंधित ऑफिसरों व ठेकेदारों के प्रति रोष है।

वहीं गाड़ियां कम लगाने के आरोप है। बल्कि ठेकेदार लोडिंग-अनलोडिंग की लेबर कम होना बताते हैं। ठेकेदार का दावा है कि सिरसा मंडी में 40 की जगह 80 गाड़ियां लगी हैं। लेबर कम होने से ट्रक 6 से 7 घंटे रुकते हैं। ऐसे में एफसीआई मैनेजर ने हैंडलिंग एंड ट्रांसपोर्टर एजेंट को लेबर बढ़ाने हेतु नोटिस जारी किया। जिसके बाद लिफ्टिंग कार्य तेज होने की उम्मीद है।

अनाज मंडी सिरसा में फिलहाल 30 हजार क्विंटल गेहूं प्रतिदिन पहुंच रहा है। लेकिन औसतन उठान काफी कम है। कुल 14 लाख 60 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया, जिसमें 14 लाख 21 हजार क्विंटल सरकारी व 37 हजार 688 क्विंटल की प्राइवेट खरीद हुई। मगर उठान साढ़े 8 लाख क्विंटल हो सका है। हालही में 7 लाख बैग गेहूं खुले आसमान तले पड़ा है। हालांकि लिफ्टिंग मामले में फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट हरियाणा सरकार के ज्वाइंट डायरेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त को पत्र जारी किया था। जिसमें मौसम का अलावा देते हुए गेहूं की क्वालिटी बिगड़ना बताते हुए उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद डीसी ने सिरसा मंडी का दौरा किया था।

मौसम में बदलाव के मध्य नजर तेज किया जाए उठान कार्य: गर्ग

आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष कीर्ति गर्ग ने बताया कि मौसम का मिजाज बदला है। आढ़ती को खुले आसमान तले पड़े गेहूं की चिंता है। लिफ्टिंग प्रक्रिया बेहद धीमी है, जिससे मांग है कि उठान कार्य तेज करवाया जारी रहती तो ऐसे हालात पैदा नहीं होते। वहीं एमएसपी पर सरसों की खरीद 15 हो सकेगा। मई तक हो, जिससे वंचित किसान लाभ ले सकेंगे।

Tags:
Next Story
Share it