Haryana Agriculture scheme: हरियाणा में किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे 7500 रुपये, जानिए पूरी खबर

Haryana Agriculture scheme: हरियाणा में किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे 7500 रुपये, जानिए पूरी खबर
X

Haryana Agriculture scheme: बिना मौसम में बारिश होने की वजह से खेतों में पानी की स्थितियां होने फसले ख़राब हो जाती है, जिसमें आगे खेतों की बुवाई भी नहीं हो पाती। जिसके कारण किसानों को अधिक नुकसान सामना करना पड़ता है। वहीं इसी के मध्यनजर रखते हुए हरियाणा सरकार पहले  किसानों को 6000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता प्रदान करती थी। वहीं सरकार ने यह रकम बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति एकड़ करने  का एलान कर दिया है।

स्कीम का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम

आपको बता दें हर वर्ष बेमौसम और बढ़ की स्थिति से किसानों की उगी हुई फसलें पानी में बह जाती है। जिससे किसानों की मेहनत और फसल पर जो लगी लागत से किसानों को भारी नुकसान होता है। वहीं इसको लेकर किसान काफी निराशा ही मिलती है। ऐसे में किसान  सरकार की इस स्किम का लाभ उठा सकते है।

सरकार की इस स्किम का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले पास में ही कृषि कार्यालय को इसकी शिकायत दर्ज करवाने होगी।  जिसके बाद  वहां के अधिकारी द्वारा मुआयना किया जाएगा। उसके बाद कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों के  खाते राशि डाल दी जाएगी ।

आपको यह भी बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसकी सूचना हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दी है। इसके अलावा सीएम ने जानकारी दी है कि तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए तालाब प्राधिकरण बनाया गया है। इसी के साथ उन्हों ने बताया कि 1762 तालाबों का जीर्णोद्धार जारी है।  इनमे से लगभग 663 भी तैयार कर लिए गए।  इसके आलावा सीएम ने किसानों को मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कहा।

Tags:
Next Story
Share it