बैठी बेड जमीन में किसान ने कि बिना किसी हल-जुताई के 5वीं बार फसल की बुआई, देखें वीडियो

बैठी बेड जमीन में किसान ने कि बिना किसी हल-जुताई के 5वीं बार फसल की बुआई, देखें वीडियो
X

बैठी बेड जमीन में किसान ने कि बिना किसी हल-जुताई के 5वीं बार फसल की बुआई, देखें फसल उत्पादन।

खेत खजाना। किसानों ने फिलहाल लगभग हिस्सों में गेंहू की फसल का कटाई बढ़ाई का काम पूर्ण कर लिया है। इसे में किसानों ने अगली फसल नरमा व देशी कपास की बुआई की तरफ रुख कर लिया है। किसान नरमा उत्पादन अधिक लेने के लिए विभिन्न प्रकार की विधि अपना रहे है। लेकिन हरियाणा के एक किसान ने बिना किसी हल जुताई के एक नही बल्कि लगातार पांच बार फसलों की बुआई कि है।

इसकी जानकारी देते हुए वनमंदौरी के किसान पंकज माचरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों जारी कर बताया कि उन्होने पिछले दो साल में फसल बुआई के लिए किसी प्रकार की हल जुताई का इस्तेमाल नही किया है। केवल फसल बिजाई मशीन का ही प्रयोग किया गया है। उन्होने बताया कि इस बार वह नरमा की 5वीं फसल की बिजाई कर रहें है। उन्होने गेंहू के भूसे में नरमा का वीडियों बनाकर दिखाया है कि पहले गेंहू की कटाई कंपेन मशीन से की हुई है। उसके बाद खेत में पड़े फालतू भूसा को बाहर निकाल दिया। उसी जमीन में बिना किसी हल जुताई के बाकी बचे भूसे में कपास की बिजाई कर दी।

यहां देखें वीडियो

Tags:
Next Story
Share it