मिड -डे मील पकाने वाले वर्कर की हो गई मौज, खातों में डाले गए 1.26 करोड रुपए

मिड -डे मील पकाने वाले वर्कर की हो गई मौज, खातों में डाले गए 1.26 करोड रुपए
X

Khetkhajana

मिड -डे मील पकाने वाले वर्कर की हो गई मौज, खातों में डाले गए 1.26 करोड रुपए

सिरसा :  सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए दोपहर का मिड-डे-मील पकाने वाली कुकों के लिए मई का महीना खुशियों की सौगात लेकर आया है। इस महीने के पहले सप्ताह में जहां विभाग ने मार्च तक का बकाया मानदेय उनके खातों में डाल दिया था और दूसरे सप्ताह में अप्रैल तक का मानदेय भी जारी कर दिया है।

जिले के सात ब्लॉकों में कार्यरत 1927 कुकों के खातों में अप्रैल तक का एक करोड़ 26 लाख 17 हजार 736 रुपए का मानदेय जारी किया गया है। इनमें प्राइमरी विंग में कार्यरत कुक का 78 लाख 22 हजार 850 रुपए तथा अपर प्राइमरी विंग में कार्यरत कुक के लिए 47 लाख 94 हजार 880 रुपए की राशि जारी की गई है। बता दें कि मई  महीने के पहले सप्ताह में ही कुकों के खातों में मार्च तक के 3 करोड़ 16 लाख 27 हजार 590 रुपये की राशि डाली गई थी।

इस प्रकार आई राशि   खंड का नाम

राशि

नाथूसरी चौपटा       17 लाख 96 हजार

सिरसा-2            25 लाख 42 हजार 999 रुपये

ओढां            13 लाख 3 हजार 170 रुपये

रानियाँ         18 लाख 14 हजार 709 रुपये

डबवाली     21 लाख 42 हजार 354 रुपये

ऐलनाबाद     14 लाख 40 हजार 145 रुपये

बड़ागुदा        15 लाख 77 हजार 927 रुपये

जिला की मिड डे मील वर्करों का अप्रैल माह का मानदेय जारी कर दिया गया। इस दौरान वर्करों के खातों पर 1.26 करोड़ रुपये डाले गए हैं।

Tags:
Next Story
Share it