हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में उठान अधूरा, लक्ष्य से 13 लाख मीट्रिक टन कम रही गेहूं की आवक

by
हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में उठान अधूरा, लक्ष्य से 13 लाख मीट्रिक टन कम रही गेहूं की आवक
खेत खजाना: चंडीगढ़। हरियाणा में इस बार बेमीमसी बारिश और ओलावृष्टि के चलते लक्ष्य से 13 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक कम रही। प्रदेश की 400 से अधिक मंडियों में 1 अप्रैल से शुरू हुई खरीद 15 मई को बंद कर दी गई। अब तक मंडियों में 62.23 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है, जबकि 10,04,951 किसानों के 62.21 लाख एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है। खरीद बंद होने के बाद कई जिलों में गेहूं का पूरा उठान हो चुका है, जबकि अभी भी कई जिलों में गेहूं का उठान जारी है।
इस बार गेहूं के सीजन में केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा के लिए 75 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन गेहं पकने के ऐन मौके पर लगातार आई बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलें प्रभावित हुईं। ऐसे में सीजन के बीच में केंद्र सरकार ने हरियाणा के लक्ष्य को 75 से घटाकर 70 लाख मीट्रिक टन कर दिया। हालांकि, तय खरीद समय में 70 लाख एमटी का आंकड़ा भी पूरा नहीं हो पाया। गौरतलब है कि पिछले साल भी हरियाणा में गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था और मात्र 42 लाख एमटी गेहूं ही मंडियों में पहुंचा था। इस बारे में एफसीआई के क्षेत्रीय उपनिदेशक प्रदीप सिंह ने कहा कि गेहूं की खरीद बंद हो चुकी है। अब गेहूं को स्टॉक में लगाया जा रहा है।
READ MORE  Wheat Crop : सिरसा जिले में दो लाख 47 हजार मीट्रिक टन हुई गेहूं की आवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *