Wheather Update:पारा 45 पार, जींद रहा सबसे गर्म, कल से राहत के आसार 23 से 31 मई के बीच तीन पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय

Wheather Update:पारा 45 पार, जींद रहा सबसे गर्म, कल से राहत के आसार 23 से 31 मई के बीच तीन पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय
X

Wheather Update:पारा 45 पार, जींद रहा सबसे गर्म, कल से राहत के आसार 23 से 31 मई के बीच तीन पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय

खेत खजाना: हिसार । प्रदेश में रविवार को दिन का तापमान 45 का आंकड़ा पार कर गया। इस दौरान जींद के पांडु पिंडारा में 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। माना जा रहा है कि रविवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक 22 मई को भी तापमान में बढ़ोतरी होगी। मगर 23 मई से 31 मई के बीच सक्रिय होने वाले तीन पश्चिमी विक्षोभ के असर से नौतपा में पड़ने वाली भीषण गर्मी से लोगों को इस बार राहत मिलेगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पहला पश्चिमी विक्षोभ 22 मई को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से 22 से 25 मई, दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 मई को सक्रिय होने से 26 से 28 मई और तीसरे पश्चिमी विक्षोभ से 29 से 31 मई के दौरान प्री मानसून की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इस दौरान हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में बादलवाही, अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होंगी। भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Tags:
Next Story
Share it