ड्रोन से मिनटों में होंगे कृषि कार्य, 22 जिलों के 500 किसानों को मिलेगा ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण, आवेदन शुरू

ड्रोन से मिनटों में होंगे कृषि कार्य, 22 जिलों के 500 किसानों को मिलेगा ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण, आवेदन शुरू
X

ड्रोन से मिनटों में होंगे कृषि कार्य, 22 जिलों के 500 किसानों को मिलेगा ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण, आवेदन शुरू

खेत खजाना: खेती को सुदृढ़ बनाने की दिशा में केंद्र ने सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार की तरफ से खेती में बीज व कीटनाशक छिड़काव के लिए किसानों को ड्रोन मुहैया हो सकेंगे। कई दिन में होने वाले कृषि कार्य ड्रोन से कुछ ही मिनटों में हो जाएंगे। केंद्र सरकार की तरफ से ड्रोन चलाने के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें 22 जिलों के 500 किसानों को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी।

सर्वाधिक जिला सिरसा के 58 व सबसे कम केवल दो किसान फरीदाबाद के शामिल होंगे। ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर एवं फार्मर्स वेलफेयर हरियाणा ने समस्त कृषि उपनिदेशक सहायक कृषि अभियंता को पत्र जारी किया है। इसमें ड्रोन पायलट बनने इच्छुक किसानों व बेरोजगारों के आवेदन है। जिनको ड्रोन चलाने सहित अन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पोर्टल पर आवेदक 19 मई से 13 जून तक आवेदन कर सकते है। जिसमें आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है। पत्र के मुताबिक आवेदन के पास वैद्य पासपोर्ट होने के साथ-साथ किसी कस्टमरंग सेंटर की सदस्यता जरूरी है।

Tags:
Next Story
Share it