नेठराना का अद्भुत भात समारोह, भावुक हुए ग्रामीण, भर दिया 10 लाख का भात

by

नेठराना का अद्भुत भात समारोह, भावुक हुए ग्रामीण, भर दिया 10 लाख का भात

खेत खजाना। कहते है ना बेटी तो बेटी होती है, बेटी चोहे किसी परिवार या जाति से हो, बेटी चाहे अपने गांव की हो या फिर दूसरे गांव की बेटी तो बेटी होती है। इस काहवत को चरितार्थ करते हुए राजस्थान के गांव नेठराना से एक मामला सामने आया है। जहां पर ग्रामीणों ने एक बेटी पर तरस करते हुए नरसी भात की तरह भावुक होकर 10 लाख का भात भर दिया। आइये जानते है क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के हनुमानगढ जिले के गांव नेठराना में एक अद्भुत भात समारोह देखने को मिला। नेठराना गांव की बेटी मीरा जांडवाला बागड़ हरियाणा में शादीशुदा है । मीरा के पति भी गुजर चुके थे। मीरा के ना भाई है ना ही पिता। मीरा के सिर्फ 2 बेटियां ही है । अब उसी बेटी की बेटी यानी नेठराना की भांजी बिटिया की शादी में आज सैंकड़ो ग्रामीणों ने भात रस्म अदायगी पूरी की ।

बेटी का पिता जोराराम बेनीवाल बहुत पहले ही गुजर चुका था अविवाहित भाई संतलाल भी गाँव की पंजाबी बाबा की कुटिया में रहने लगा वो भी कुटिया में सेवारत रहते हुए देहांत हो गया था। दरअसल जब गाँव की बेटी भात का न्यौता देने गाँव पहुंची तो उस बेटी ने अपने स्वर्गीय भाई की कुटिया को टिक्का लगा कर भाई कि कुटिया को भात का न्योता देकर अपने ससुराल चली गई।

READ MORE  HKRN Recruitment 2023: अब 10वीं पास भी बन सकेंगे हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर, 1190 पदों पर भर्ती

अब ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर निर्णय लिया कि बेटी का भात भरा जाएए ग्रामीणों ने सैंकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर लगभग 7 लाख रुपए का नगद भात ए अन्य बान कन्या दान कपड़े समेत लगभग 10 लाख रुपए का टोटल भात भरा है जिसकी चर्चा चारों बनी हुई। आस पास के लोगों का कहना है कि इस भात ने नरसी भात को चरितार्थ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *