PKCC: अब पशुओं का भी बनेगा क्रेडिट कार्ड, ले सकते हैं इतना लोन, जानें पूरी डिटेल्स

by

Pashu Kisan Credit Card: अगर आप भी किसान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. किसानों की इनकम डबल करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card scheme) शुरू की गई है.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें मोदी सरकार (Modi Government) की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की तरह ही है. इसके तहत अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी. इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी.

बैंकर्स कमेटी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को मिलेगा. प्रदेश में लगभग 16 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास दुधारु पशु हैं और इनकी टैगिंग की जा रही है.

bpl ration Card update : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी अब इस तरह से मिलेगा हर महीने राशन ,जाने जल्दी से

 

गाय, भैंस के लिए कितना पैसा मिलेगा?

>गाय के लिए 40,783 रुपए देने का प्रावधान है.

>>भैंस के लिए 60,249 रुपए मिलेंगे. यह प्रति भैंस होगा.

READ MORE  आज का नोहर मंडी भाव Nohar mandi price today 07-12-2022

>>भेड़ बकरी के लिए 4063 रुपये मिलेंगे.

>>मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा.

कार्ड के लिए क्या होगी पात्रता

>> आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.

> आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड.

>> मोबाइल नंबर.

>> पासपोर्ट साइज फोटो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *