हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद शुरू पिछले साल से 400 रुपये ज्यादा Sarso MSP Rate 2023

by

Sarso MSP Rate 2023

हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से शुरू हो गई है, आपको बात दें सरसों की सरकारी खरीद 28 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन किसान द्वारा बड़ी संख्या में मंडियों में सरसों की फसल लेकर लाई जा रही है. जिसके चलते सरकार ने 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद का फैसला लिया है.

Sarso MSP Rate 2023
Sarso MSP Rate 2023

चंडीगढ़: हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से शुरू हो गई है, आपको बात दें सरसों की सरकारी खरीद 28 मार्च से शुरू होनी थी,लेकिन किसान द्वारा बड़ी संख्या में मंडियों में सरसों की फसल लेकर लाई जा रही है. जिसके चलते सरकार ने 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद का फैसला लिया है.इस बार हरियाणा सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹5450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है. जो पिछले साल के मुकाबले Sarso MSP Rate 2023 ₹400 रुपये ज्यादा है.

इस बार सरसों की खरीद के लिए सरकार ने हरियाणा की कुल 114 मंडियों में इंतजाम किए हैं. वहीं किसानों का कहना है कि भले ही अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई हो, लेकिन उन्हें सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा था. जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. नूंह की पुन्हाना अनाज मंडी में निजी कंपनियां सरसों को 4200 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद रही हैं.

READ MORE  आज का सरसों भाव Sarso ka bhav Today 16-05-2023
Sarso MSP Rate 2023
Sarso MSP Rate 2023

बीते साल सरसों की फसल निजी कंपनियों ने करीब 7000 से 7200 रुपये क्विंटल के हिसाब से खरीदी थी. किसानों ने कहना है कि हर साल बढ़ती महंगाई के चलते फसल पर लागत बढ़ रही है, लेकिन मुनाफा उन्हें ना के बराबर हो रहा है. जिससे उनपर आर्थिक संकट आन खड़ा हुआ है. इस बार चिंता की बात ये भी है कि पिछले साल की तुलना में इस बार ना तो सरसों की बंपर पैदावार हुई है और ना ही किसानों को भाव सही मिल पा रहा है. किसानों के मुताबिक सरकार को उनके बारे में कुछ सोचना चाहिए.

Sarso MSP Rate 2023

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *