56 एफ में 12 बीघा मूंग की फसल खराब करने का आरोप, धरने के बाद 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज
परिवादी का कहना है कि उसने 11 अगस्त को मूंग पर स्प्रे की थी इसी दौरान आरोपियों ने मौका पाकर चोरी छिपे उसके स्प्रे करने वाले ड्रम में खरपतवार नाशक स्प्रे डाल दी जिससे खेत में खड़ी 12 बीघा मूंग की फसल खराब हो गई।
गजसिंहपुर : थाना क्षेत्र के गांव 56 एफ में एक किसान की 12 बीघा मूंग की फसल खराब होने के मामले में 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। परिवादी सुल्तानाराम पुत्र रामचंद जाति नायक निवासी 56 एफ का आरोप है कि गांव के जितेंद्रपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह, जसनीतपाल सिंह पुत्र जितेंद्रपाल सिंह, सुखमनपाल सिंह पुत्र जितेंद्रपाल सिंह ने उसकी 12 बीघा में खड़ी मूंग की फसल को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया।
परिवादी का कहना है कि उसने 11 अगस्त को मूंग पर स्प्रे की थी इसी दौरान आरोपियों ने मौका पाकर चोरी छिपे उसके स्प्रे करने वाले ड्रम में खरपतवार नाशक स्प्रे डाल दी जिससे खेत में खड़ी 12 बीघा मूंग की फसल खराब हो गई।
इस बाबत 12 अगस्त को पुलिस थाना गजसिंहपुर में अज्ञात के खिलाफ परिवाद दिया गया था जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी। इसी बीच सोमवार सुबह 10 बजे परिवादी सुल्ताना राम ने 3 आरोपियों पर नामजद एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु किया था।
इस मौके पर कामरेड श्योपत राम मेघवाल, रविंद्र तरखान, गुरचरण मौड, भूपेन्द्र संधू आदि सहित कई किसान मौजूद रहे। वार्ता के बाद तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया।