फिर टूटी बरूवाली-2 नहर, सेंकड़ों किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, पानी के साथ बह गई कटी हुई गेंहू

फिर टूटी बरूवाली-2 नहर, सेंकड़ों किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, पानी के साथ बह गई कटी हुई गेंहू
X

फिर टूटी बरूवाली-2 नहर, सेंकड़ों किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, पानी के साथ बह गई कटी हुई गेंहू

सिरसा ।19 अप्रैल (संदीप) खंड के गांव लुदेसर के पास शुक्रवार सुबह 7 बजे के करीब बरूवाली-2 नहर टूट गई जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। नहर लगभग 100 फिट की चौड़ाई में टूट गई है जिसके कारण लगभग 90 एकड़ में पानी भर गया। इस समय खेतों में गेंहू की कटाई और गेंहू निकालने का काम जारी है, और किसान की फसल अभी खेतों में ही है। नहर टूटने से किसानों की पक्की पकाई फसल खराब हो गई है ।


नहर टूटने का सिलसिला पिछले 1 वर्ष में कई बार हो चुका है। वैसे भी गांव लुदेसर पहले से ही सेमग्रस्त है, जिसके कारण नहर के पटड़े कमजोर हो गए हैं। सेम की वजह से पहले ही किसानों की भूमि अधिक उपजाऊ नहीं है, नहर टूटने से किसानों के खेतों में 3 से 4 फिट पानी जमा होने से मौजूदा फसल को नुकसान हुआ ही बल्कि आगामी नरमा-कपास की बिजाई में मुश्किलें उत्पन्न होंगी, और अगली फसल में भी इसका नुकसान किसानों को झेलना पड़ेगा ।


वहीं मौके पर पहुंचे नहरी विभाग के जेई विकाश कुमार ने बताया कि नहर का पानी बंद कर दिया गया है, और इसकी बंधाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने नहर टूटने का कारण जंगली जानवरों को बताया है । उन्होंने बताया की जंगली जानवर नहर के तटबंधों को कमजोर कर देते है, नहर के पटड़े कमजोर होने से नहर बार-बार टूट रही है।


इन किसानों का हुआ ज्यादा नुकसान - कुलदीप गाट, रणधीर गाट, संदीप गाट, महेंद्र गाट, अमरसिंह, छोटू, सहदेव, बंसीलाल, भजनलाल, मोहनलाल, कुलबीर गाट और अन्य किसानों के खेतों में पानी से फसलों को भारी नुकसान हुआ है ।

Tags:
Next Story
Share it