BT Cotton Variety Rate 2024: महंगा होगा नरमा/कपास का बीज, पैकेट में मिलेगा 5% से 10% गैर BT Cotton बीज

BT Cotton Variety Rate 2024: महंगा होगा नरमा/कपास का बीज, पैकेट में मिलेगा 5% से 10% गैर BT Cotton बीज
X

BT Cotton Variety Rate 2024: महंगा होगा नरमा/कपास का बीज, पैकेट में मिलेगा 5% से 10% गैर BT Cotton बीज

खेत खजाना : किसान भाइयों के लिए नरमा/ कपास की खेती घाटे का सौदा ही बनती जा रही है। किसानों एक तरफ कंपनियों के द्वारा नकली बीज परोसा जा रहा है । वहीं दूसरी तरफ बेमॉसमी बारिश, नरमा का साट मारना, गुलाबी सूँडी व अनेकों बीमारियाँ कपास की खेती को प्रभावित कर रही है । ऐसे में किसान नरमा/कपास की खेती को लेकर बेहद चिंतित है ।

किसान नरमा/कपास की खेती में अधिकतर BT Cotton Variety का प्रयोग करते है । लेकिन किसानों के लिए BT Cotton Variety को लेकर एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है । किसानों को अब BT Cotton Variety लेने के लिए महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी । क्योंकि सरकार ने किसानों को अधिक नवीन और उच्च गुणवत्ता वाली BT Cotton Variety देने की घोषणा की है । जिसके चलते बीजों के रेट में वृद्धि की गई है।

फिलहाल रबी की फसल का अंतिम पड़ाव चल रहा है । गेंहू व सरसों की कटाई बढाई होते ही किसान भाई नरमा/कपास की खेती की बुवाई में लग जाएंगे। इस बार किसानों को कपास की खेती के लिए दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। इस साल बीटी कॉटन कंपनी दुकानदारो को अधिकतम रेट पर बेच सकती है । दुकानदार अपने पैसे की पूर्ति करने के लिए किसानों की जेब पर असर डालेंगे ।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, बीजी-2 वैरायटी के बीजों की अधिकतम विक्रय कीमत 864 रुपए प्रति 475 ग्राम पैकेट निर्धारित की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में यह दर 853 रुपए थी, जिससे इस वर्ष कीमतों में 11 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

इतना ही नहीं हर साल की भांति इस साल भी बीटी कॉटन पैकेट में न्यूनतम 5% और अधिकतम 10% गैर बीटी कपास का बीज होगा यानी की 475 ग्राम का जो बीज का पैकेट आता है उसमे गेर बीटी कॉटन का नरमा का बीज उसके अंदर अबकी बार भी आपको 5 से 10% नॉन बीटी बीज मिलने वाला है ।

Tags:
Next Story
Share it