cultivation of taro : किसान फरवरी महीने में करें इस सब्जी की खेती, कम समय में एक 1 एकड़ में होगी 3 लाख रूपए की कमाई, मार्केट में तगड़ी डिमांड
cultivation of taro

cultivation of taro : किसान फरवरी महीने में करें इस सब्जी की खेती, कम समय में एक 1 एकड़ में होगी 3 लाख रूपए की कमाई, मार्केट में तगड़ी डिमांड
cultivation of taro : खेत खजाना : 22 जनवरी 2025, किसान भाइयों आज हम आपको एक सब्जी की खेती के बारे में जानकारी देने वाले है जो कि फरवरी महीने में आपको भरपूर लाभ देने वाली व गुणकारी साबित होने वाले है । जिसकी डिमांड मार्केट में खूब अधिक मात्रा में होती है और इसी डिमांड के चलते किसानों को मंडी में अधिक भाव भी मिलता है तो चलिए जानते है ऐसी कौन सी सब्जी की खेती है जो किसानों को मालामाल करने वाली है ।
फरवरी में किसान इस सब्जी की करें खेती (Farmers should cultivate this vegetable in February)
किसान भाइयों जनवरी महीने का अंतिम पड़ाव चलने वाला है । ऐसे में किसानों को शंका है की अगले फरवरी महीने में कौन सी सब्जी की खेती करें ताकि अधिक लाभ मिल सके । तो अब उन किसानों की शंका दूर होने वाली है क्योंकि फरवरी महीना कुछ ही दिनों में आने वाला है ऐसे में बहुत से किसान खाली पड़े खेतों में एक ऐसी सब्जी की बुवाई करके अच्छी खासी कमाई का करने का जरिया खोज सकते है। हम बात कर रहे है अरबी की खेती की जो किसानों को कम समय में मालामाल कर सकती है ।
अरबी की खेती कैसे करें ? (How to cultivate arbi?)
फरवरी के महीने में अरबी की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है अरबी की बुवाई के लिए खेत में मिट्टी को पलटकर गहरी जुताई करनी चाहिए। अरबी की खेती के लिए गहरी उपजाऊ और अच्छे पानी के निकास वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। अरबी की बुवाई लाइन में करनी चाहिए लाइन से लाइन की दूरी 45 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 30 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 90 से 100 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई (how much will be earned)
अरबी की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है क्योकि फरवरी के महीने में उगाई जाने वाली इस सब्जी की कीमत बाजार में बहुत अच्छी होती है। एक एकड़ में अरबी की खेती करने से करीब 250 से 300 क्विंटल तक उपज मिलती है। आप इसकी खेती से एक एकड़ में करीब 3 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। अरबी की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।