सडको पर सूखे पेड दे रहे हादसे को निमंत्रण, विभाग सो रहा है कुंभकर्ण की नींद

सडको पर सूखे पेड दे रहे हादसे को निमंत्रण, विभाग सो रहा है कुंभकर्ण की नींद
X

सडको पर सूखे पेड दे रहे हादसे को निमंत्रण, विभाग सो रहा है कुंभकर्ण की नींद

खेत खजाना, चौपटा । भले ही हरे भरे पेड़-पौधे जिंदगी देते हो लेकिन सूखे पेड़ जान भी ले सकते हैं, ऐसा ही मामला नाथुसरी चौपटा खंड की सडकों का हैं इन सडकों के दोनो किनारो पर सूख

चुके पेड़ ऐसी घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं, लेकिन फिर भी सूखे पेडो पर ना तो वन विभाग का ध्यान है और ना ही स्थानीय प्रशासन का ध्यान है । गिगोरानी से हंजीरा सडक़ के किनारे सूखे पड़े है। बरसात

के दिनों में इन सूखे पेड़ों के गिरने का खतरा होता हैं, वन विभाग इन पेड़ों कटवाने को लेकर संवेदनशील नहीं दिख रहे है, लोगों की मानें तो मौसम के मिजाज के मुताबिक चलने वाली तेज हवा से ये पेड़ क

भी गिर सकते हैं । आंधी चलने से इन सूखे पेड़ों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिससे सडक़ पर आने-जाने वाले राहगीरों को जान-माल का नुकसान हो सकता हैे ऐसा ही हादसा खंड के


गांव गुडियाखेडा निवासी ताराचंद के साथ हुआ जो कि गुडियाखेडा से बकरियावाली मार्ग से गुजर रहा था तो अचानक सूखा पेड उस पर आ गिरा जिससे वह अपाहिज हो गया । गिगोरानी निवासी समाजसेवी

विनोद कुमार ने सडक़ के किनारो पर खड़े सूखे पेड़ों को हटाने के लिए मांग की है उनका कहना है कि जल्द से जल्द सूखे पेड़ हटाए जाए

वर्जन : पिछले 4 साल से भारत सरकार से मंजूरी नहीं आई अब मंजूरी आ चुकी है अभी सभी पेड़ों पर नंबरिंग का कार्य चल रहा है, जो की 31 मार्च तक पूरा करना था लेकिन यह कार्य अप्रैल में पूरा हो जा

एगा । अप्रैल में सूखे पेड़ों की लिस्ट बना कर देनी होती है जो थोड़ा लेट चल रहा है लिस्ट बन रही है जैसे ही लिस्ट हमारे पास आएगी मई के पहले सप्ताह में सूखे पेड़ों को कटवा दिया जाएगा

सतीश कुमार जिला वन अधिकारी, वन विभाग सिरसा

Next Story
Share it