किसान ने निकाला इस सीजन का सफेद सोना, जानें क्या रहेगा इस बार कपास का उत्पादन

किसान ने निकाला इस सीजन का सफेद सोना, जानें क्या रहेगा इस बार कपास का उत्पादन
X

किसान ने निकाला इस सीजन का सफेद सोना, जानें क्या रहेगा इस बार कपास का उत्पादन

खेत खजाना। किसान कपास की खेती में दिन दोगुनी रात चौगुनी मेहनत कर फसल की अधिक पैदावार लेने में लगे हुए है। ऐसे में राजस्थान के चुरू जिले के एक किसान ने इस सीजन का सफेद सौना निकालना शुरू कर दिया हैं। किसान ने कपास पहली चुगाई कर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

हरियाणा-पंजाब की बात की जाए तो किसानों ने अभी तक फसल को पहला पानी देना ही शुरू किया है। अधिक पैदावार लेने के लिए कपास की फसल में खरपतवार निकालने का काम चल रहा है। लेकिन राजस्थान के चुरू जिले से किसान ने कपास की फसल का उत्पादन लेना शुरू कर दिया गया है। ऐसे में किसानों से इस बार उत्पादन के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया कि इस कपास की फसल को देखते हुए अच्छे पैदावार होने का अनुमान है।

पांचवी पास, फर्राटेदार अंग्रेजी, कंप्यूटर एक्सपर्ट, भाई फौज में तैनात …सीमा के 5 झोल जो खोल रहे उसकी पोल

उन्होने बताया कि इस बार बुआई के समय अधिक गर्मी नही थी और उचित समय पर बारिश भी हो गई थी जिसकी वजह से फसल की अंकूरित भी बढिया हो गई थी। किसानों ने बताया कि पिछली बार बुआई के समय में गर्मी अधिक होने से व समय पर बारिश न होने की वजह से नरमे की बुआई दो से तीन बार करनी पड़ी थी।

इतना ही नही फसल के अंतीम पड़ाव में कपास मंे उखेड़ा व साट मारने का रोग आ गया था जिसकी वजह से उत्पादन प्रति बीघा 2-3 क्विंटल ही हुआ था। लेकिन इस बार फसल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 8 से 10 क्विंटल प्रति बीघा के हिसाब से उत्पादन हो सकता है।

पांचवी पास, फर्राटेदार अंग्रेजी, कंप्यूटर एक्सपर्ट, भाई फौज में तैनात …सीमा के 5 झोल जो खोल रहे उसकी पोल

Tags:
Next Story
Share it