650 रुपये घाटे में सरसों बेच रहे है किसान, 10 से 12% तक नमी होने से सरसों की नहीं हो पाई खरीद

5 हजार से 5100 रुपये तक ही खरीद रहीं निजी एजेंसी

650 रुपये घाटे में सरसों बेच रहे है किसान, 10 से 12% तक नमी होने से सरसों की नहीं हो पाई खरीद
X

650 रुपये घाटे में सरसों बेच रहे है किसान, 10 से 12% तक नमी होने से सरसों की नहीं हो पाई खरीद

5 हजार से 5100 रुपये तक ही खरीद रहीं निजी एजेंसी

खेत खजाना: सिरसा । मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है। हालांकि अभी सरसों की कटाई चल रही है। ऐसे में कम ही मात्रा में सरसों आ रही है। वहीं सरकार की तरफ से मंगलवार को सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने का दावा किया गया है।। सिरसा मंडी में खरीद के पहले दिन नमी के चलते - सरसों नहीं खरीदी गई। हैफेड डीएम मांगेराम का कहना है कि सरसों की कुछ ढेरिया आई हुई है। हमने नमी चेक की है। जो 12 प्रतिशत तक रही है। सरसों में नियमानुसार 8 प्रतिशत नमी होनी चाहिए। अगले चार पांच दिनों में नमी कम होने पर खरीदी जाएगी। जो ढेरी सूखी आएगी। उसकी खरीद कर ली जाएगी।

जिले में 80 हजार एकड़ में सरसों की खेती, अब सस्ते में बिक रही

जिला में इस बार किसानों ने करीब 80 हजार एकड़ में सरसों की फसल बिजी हुई है। सरसों की कटाई चालू हैं। नमी के चलते सरकारी खरीद शुरू हुई नहीं है। ऐसे में किसान प्राइवेट एजेंसियों को सरसों बेच रहे हैं। जो 5 हजार रुपये से लेकर 5100 रुपये तक खरीद रहे है। जबकि सरकार ने एमएसपी यानि समर्थन मूल्य 5650 रुपये फिक्स किया हुआ है। मंडी में आए किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसने पांच एकड़ की सरसों बेची हैं। नमी अधिक होने के कारण प्राइवेट कंपनियों को बेची है। जो सरकारी रेट से 500 रुपये सस्ती बिकी है ।

Tags:
Next Story
Share it