किसान भूलकर भी ना लें AVI कंपनी का सोलर पंप, सबसे घटिया सर्विस देने वाली है avi कंपनी, ना कोई सुविधा, ना कोई सर्विस, किसान परेशान

किसान भूलकर भी ना लें AVI कंपनी का सोलर पंप, सबसे घटिया सर्विस देने वाली है avi कंपनी, ना कोई सुविधा, ना कोई सर्विस, किसान परेशान
X

किसान भूलकर भी ना लें AVI कंपनी का सोलर पंप, सबसे घटिया सर्विस देने वाली है avi कंपनी, ना कोई सुविधा, ना कोई सर्विस, किसान परेशान

खेत खजाना : भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत किसानों को सिंचाई प्रक्रिया को आसान व सरल बनाने के लिए की थी । लेकिन एवीआई सोलर पंप कंपनी किसानों के लिए सिर दर्द बनी हुई है । एवीआई सोलर पंप कंपनी का सबसे घटिया व खराब रिजल्ट निकलकर सामने आया है ।

इसकी जानकारी देते हुए किसानों ने बताया की उन्होंने प्रधान मंत्री सोलर पम्प योजना के तहत एवीआई सोलर पंप कंपनी का सोलर पम्प आज से ढाई साल पहले लिया था। वह सोलर पम्प सिर्फ सिर्फ ओर सिर्फ 3 महीने तक चल पाया था। उसके बाद मे एवीआई सोलर पंप कंपनी की मोटर में प्रॉब्लेम आनी शुरू हो गई थी । किसान ने इसकी समस्या के बारे मे एवीआई कंपनी को हेल्प लाइन नंबर के मध्यम से अवगत करवाया। लेकिन कोई समाधान नही हुआ ।


किसान बार एवीआई सोलर पंप कंपनी को फोन लगाते है लेकिन कोई उठता ही नहीं है अगर कभी उठा भी लेते है तो यह कह कर काट देते की आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई है । जल्द ही समाधान हो जाएगा । लेकिन अब तक सोलर पम्प लगाए हुए ढाई साल निकल चुका है पीड़ित किसान ने अपने खेत की सिचाई तो दूर की बात पानी पी कर भी नहीं देखा।


किसान बार बार फोन व मसेज हार चुके है और दूसरे किसानों को नशीयत देने लगे है की कभी भी भूलकर एवीआई सोलर पंप कंपनी का पैनल ना खरीदे । क्योंकि यहां न तो कोई सुविधा है और न ही कोई समाधान ।

Tags:
Next Story
Share it