नरमा छोड़ धान की खेती में जुटेंगे किसान ! किसानों ने धान की खेती में दिखाई दिलचस्पी, किसान बोले- नरमा है घाटे का सौदा

नरमा छोड़ धान की खेती में जुटेंगे किसान ! किसानों ने धान की खेती में दिखाई दिलचस्पी, किसान बोले- नरमा है घाटे का सौदा
X

नरमा छोड़ धान की खेती में जुटेंगे किसान ! किसानों ने धान की खेती में दिखाई दिलचस्पी, किसान बोले- नरमा है घाटे का सौदा

खेत खजाना: नई दिल्ली: कपास की खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बन गई है । कपास की खेती में किसानों के लिए हर साल कोई न कोई नई समस्या उत्पन्न होती है । किसान नरमा-कपास की खेती पकाने के लिए दिन रात महनत करता है और खेती में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए अत्यधिक खाद स्प्रे का प्रयोग करता है । अधिक उत्पादन लेने के लिए बीज-खाद स्प्रे पर प्रति एकड़ के हिसाब से हजारों रुपये खर्च कर देता है । लेकिन फेर भी किसान को लास्ट में सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है ।

पिछली बार नरमा की खेती की बात की जाए तो मात्र 60 दिन के बाद ही फसल में गुलाबी सूँडी का अटैक हो गया था। उसके बाद यह अटैक धीरे धीरे फेल गया और नरमा की फसल को पूरी तरह से चोपट कर दिया था। जिन किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 2-4 क्विंटल उत्पादन हुआ था उनको अब भाव नहीं मिल रहा है । फिलहाल लगभग किसानों ने अच्छे भाव के इंतजार में नरमा को रोक रखा है । जिन किसानों को किसी कारण से पैसों की ज्यादा मजबूरी थी किसानों ने मंदी में ही अपनी नरमा की फसल को बेचा है ।

ऐसे में सिरसा जिला के कुछ किसानों में नरमा की खेती को छोड़ने का मन बनाया है । किसानों का कहना है की नरमा की खेती में लागत और महनत ज्यादा है और उत्पादन बिल्कुल कम है । और इसमे हर साल एक न एक नई बीमारी उत्पन्न होती है । इसलिए हम किसानों के लिए नरमा की खेती घाटे का सौदा बन गई है । इस बार नरमा की खेती के बजाए धान की खेती का मन बनाया है ।

Tags:
Next Story
Share it