किसानों के लिए खुशखबरी, 2022 वर्ष खरीफ की फसल का बीमा क्लेम मंगलवार से होगा आना शुरू

किसानों के लिए खुशखबरी, 2022 वर्ष खरीफ की फसल का बीमा क्लेम मंगलवार से होगा आना शुरू
X

किसानों के लिए खुशखबरी, 2022 वर्ष खरीफ की फसल का बीमा क्लेम मंगलवार से होगा आना शुरू

खेत खजाना:किसानों के लिए एक बहुत ही राहतभरी खबर सामने आई है। किसान नेताओं के प्रयासों से सरकार व बीमा कंपनियों ने मंगलवार से ओढ़ा ब्लॉक के किसानों के खाते में डालने शुरू करने का निर्णय लिया है। साथ ही सोमवार को सभी किसानों का बीमा क्लेम पार्टल पर चढ़ गया है जो मंगलवार से आना शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर पिछले लंबे समय से किसान यूनियन संघर्षरत थी और किसानों ने इस बीमा क्लेम को लेकर प्रशासन को एक बहुत बड़ी चेतावनी दे रखी थी, अगर बीमा क्लेम नहीं आया तो 10 अक्तूबर को तहसील मुख्यालय कालांवाली पर तालाबंदी की जाएगी। बीमा कंपनियों ने संपर्क साध कर यह बताया है कि ओढ़ा ब्लॉक का बीमा क्लेम पार्टल पर चढ़ गया है और मंगलवार को किसानों के खाते में आना शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए किसान नेताओं ने तालबंदी का कार्यक्रम को टाल दिया है। क्योंकि बीमा क्लेम कंपनियों ने पार्टल पर बीमा क्लेम डाल दिया है जो मंगलवार से शुरू हो जाएगा।

इस बार भी गुलाबी सूंडी का प्रकोप

हरियाणा में गुलाबी सूंडी ने खूब तबाही मचा रखी है। किसानों की लगभग 70 प्रतिशत कपास की फसल गुलाबी सूंडी की भेंट चढ़ गई है। किसान इस बार भी सरकार व बीमा कंपनियों से क्लेम की गुहार लगा रहे हैं। सरकार व बीमा कंपनियों ने पिछले साल की राशि अब डाली है तो इस साल की राशि कब खाते में डालेगा। इस बात को लेकर किसान परेशान हैं। क्योंकि इस बार किसानों की कपास व नरमें की फसल बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है और किसानों को मोटा नुक सान हुआ है।

Tags:
Next Story
Share it