नवंबर में इस तारीख को हरियाणा को मिलेगा 1.10 लाख टन डीएपी, अबकी बार जल्दी बिजाई शुरू

नवंबर में इस तारीख को हरियाणा को मिलेगा 1.10 लाख टन डीएपी, अबकी बार जल्दी बिजाई शुरू
X

नवंबर में इस तारीख को हरियाणा को मिलेगा 1.10 लाख टन डीएपी, अबकी बार जल्दी बिजाई शुरू

खेत खजाना : रबी सीजन में गेहूं बिजाई का कार्य शुरू हो गया है। गेहूं न बिजाई के साथ ही डीएपी खाद की खपत भी तेजी से हो ा रही है। कृषि विभाग के महानिदेशक डॉ. नरहरि सिंह 5 बांगड़ के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले करीब 10 5 हजार टन डीएपी की ज्यादा खपत अब तक हो चुकी है। पिछले साल जहां पांच नवंबर तक प्रदेश में 1.25 लाख टन टन डीएपी की खपत हुई थी, वहीं अबकी बार 1.35 लाख हेक्टेयर टन खाद की खपत हो चुकी है।

प्रदेश में फिलहाल 30205 टन डीएपी का स्टॉक है। अब तक 7800 टन डीएपी के तीन रैक आ चुके हैं और 8 नवंबर को 7800 टन के तीन रैक और पहुंच जाएंगे। हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से अबकी बार नवंबर में 1.10 लाख टन डीएपी अलॉट हुआ है। जबकि प्रदेश में यूरिया खाद का 2.67 लाख टन का स्टॉक है। खाद की कालाबाजारी रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अबकी बार गेहूं की अगेती बिजाई शुरू

कृषि विभाग के महानिदेशक के अनुसार अबकी बार गेहूं की अगेती बिजाई शुरू हो गई है। हालांकि 25 अक्टूबर से 25 नवंबर तक गेहूं की बिजाई का सही समय माना जाता है, लेकिन प्रदेश में कपास बिजाई वाले इलाकों में दिसंबर में भी गेहूं की बिजाई होती है।

31.50 लाख हेक्टेयर में होंगी प्रमुख फसलें

प्रदेश में अबकी बार 25 लाख हेक्टेयर रकबे में गेहूं बिजाई होनी है, जबकि 6.50 लाख हेक्टेयर में सरसों की बिजाई होनी है। यानी दो बड़ी फसलें * मिलाकर 31.50 लाख हेक्टेयर में बिजाई होनी है। अब तक प्रदेश में 37 हजार हेक्टेयर गेहूं और 2.15 लाख हेक्टेयर सरसों की बिजाई हो चुकी है। दोनों फसलों में खाद की दरकार होती है।

Tags:
Next Story
Share it