अगर आपको भी नहीं मिल रही है डीएपी व यूरिया खाद, तो तुरंत करें यह काम, आपकी समस्या का हो जाएगा तुरंत हल

अगर आपको भी नहीं मिल रही है डीएपी व यूरिया खाद, तो तुरंत करें यह काम, आपकी समस्या का हो जाएगा तुरंत हल
X

अगर आपको भी नहीं मिल रही है डीएपी व यूरिया खाद, तो तुरंत करें यह काम, आपकी समस्या का हो जाएगा तुरंत हल

खेत खजाना: किसान भाइयों फिलहाल गेंहू की बिजाई का सीजन जोरों शोरों पर है। किसान गेंहू उत्पादन मे अधिक मुनाफा कमाने के लिए डीएपी खाद व यूरिया जैसी खादों का अधिक प्रयोग करते है । लेकिन हर साल की तरह इस बार भी खाद की भारी किल्लत चल रही है । इसी किल्लत की वजह से किसान भाइयों की गेंहू की बिजाई भी लेट हो रही है ।

सही समय पर बिजाई करने के लिए किसान डीएपी खाद को ब्लैक या फिर अधिक पैसे देकर लेना चाहता है लेकिन किसनों को खाद नहीं मिल रही । ऐसे में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपनी गेंहू की बिजाई बिना डीएपी खाद के भी बिजाई कर सकते है ।

जी हाँ आप बिना इसके प्रयोग किये भी गेहूं को बो सकते है इसके स्थान पर आप अन्य फॉस्फोरस और नत्रजन प्रदान करने वाले उर्वरको का प्रयोग कर सकते है। अगर कोई रासायनिक उर्वरक का प्रयोग नहीं करना चाहें तब भी आप गोबर की खाद या कम्पोस्ट का प्रयोग कर सकते है। अगर आप कुछ भी प्रयोग नहीं करना चाहें तब भी गेहूं लगा सकते है लेकिन ऐसे में उत्पादन बहुत कम हो सकता है।

Tags:
Next Story
Share it